1. इतिहास रच सकते हैं केविन ओवंस
केविन ओवन्स समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रॉमैन का सामना करने के लिए तैयार हैं। यदि वह "मॉन्स्टर इन द बैंक" को हराने में सफल हो जाते हैं, तो वह MITB कॉन्ट्रैक्ट भी जीत जाएंगे। इतना ही नहीं, ओवन्स, ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस मैच के विजेता पर भी 'कैश-इन' कर दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले पहले रैसलर बन जाएंगे। अभी WWE यूनिवर्स ऐसे किसी आश्चर्य की उम्मीद नहीं कर रहा है। इसलिए अगर यह होता है, तो WWE और केविन ओवन्स दोनों इतिहास का एक सुनहरा पल तैयार करेंगे। लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: उत्कर्ष मिश्र
Edited by Staff Editor