क्लब के खिलाफ पिछले कुछ हफ़्तों से अकेले लड़ने के बाद आख़िरकार जॉन सीना को एंजो और बिग कैस के रूप में दो पार्टनर मिल ही गए। दो हफ्ते पहले रॉ में जब जॉन सीना के ऊपर क्लब ने हमला किया तब एंजो और कैस ने आकर उनका बचाव किया। हालाँकि जिस तरह का नेगेटिव रिएक्शन आजकल जॉन सीना को मिलता है, उस हिसाब से एंजो और कैस का सीना के साथ होना उनके लिए भी नेगेटिव रिएक्शन ला सकता है। लेकिन अभी तक दर्शकों का रिएक्शन काफी अच्छा रहा है और ऐसा लग रहा है कि सीना के साथ एंजो और कैस को लाने का WWE का फैसल काफी सही है। आइये नज़र डालते हैं उन कारणों पर जिससे ये पता चलता है कि ये टैग टीम आखिर क्यों जॉन सीना के लिए सही है: #1 जॉन सीना की पहचान जॉन सीना को जितने लोग पसंद करते हैं, उतने ही लोग नापसंद करते हैं। ऐसे में लोगों का मानना था कि एंजो और कैस का जॉन सीना का साथ होना उनके लिए अच्छा नहीं है। ऐसा ही कुछ 2014 में उसोस के साथ हुआ था, जब उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम बनाई थी तो उन्हें भी दर्शकों से काफी 'बू' मिले थे। हालाँकि जब से एंजो और कैस के साथ सीना की जोड़ी बनी तब से दर्शक उन्हें चीयर कर रहे हैं जो काफी आश्चर्यजनक है। अब देखते हैं कि आगे क्या होता है? #2 जॉन सीना ने WWE को सुपरस्टार दिए हैं जिस तरह जॉन सीना कि WWE में चलती है, उस हिसाब से उन्होंने कंपनी को कई सुपरस्टार दिए हैं। हालाँकि इसमें भी दो राय है। लेकिन अगर एंजो और कैस की सीना के साथ जोड़ी थोड़े दिनों तक चलती है तो फिर सीना उन दोनों को स्टार बना सकते हैं। इसके अलावा सीना, एंजो और कैस के मर्चेंडाइज की बिक्री में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं और ये WWE के लिए अच्छा होगा। #3 पुराने जॉन सीना से एंजो और कैस का मिलता-जुलता किरदार जिस तरह शुरुआत में जॉन सीना रिंग में एंट्री करते थे, कुछ उसी तरह से आजकल एंजो और कैस रिंग में अपनी एंट्री करते हैं। शुरुआत में जॉन सीना भी ऐसे ही हाथों में माइक्रोफोन लेकर एक अलग तरह के रैपर के रूप में रिंग में आते थे और उसके बाद ही उनके प्रसिद्ध होने का सिलसिला शुरू हुआ। इस कारण से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर जॉन सीना उस तरह के किरदार से इतने ऊपर तक आ सकते हैं तो फिर एंजो और कैस क्यों नहीं? जॉन सीना उस समय के बाद ही फैन्स के दिल में बसे थे और वो समय उनके लिए सबसे शानदार था। #4 मर्चेंडाइज की बिक्री WWE में इस समय जॉन सीना सबसे बड़े मर्चेन्डाइज की बिक्री करवाने वाले सुपरस्टार हैं। अब एंजो और कैस के साथ मिलकर वो तीनों के मर्चेंडाइज की बिक्री को बढ़ा सकते हैं। WWE में जहाँ भी जॉन सीना का चेहरा आ जाता है, उसके बिकने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो जाती हैं। ऐसे में इस टैग टीम से सबको फायदा हो सकता है। #5 जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच की लड़ाई का रोमांच बरक़रार इन दिनों WWE दो लोगों के बीच काफी दिनों तक लड़ाई करवाते रहती है जो फैन्स के लिए बोरिंग हो जाता है। हालाँकि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की लड़ाई को 6 लोगों के बीच टैग टीम मैच करवा देने से इसका रोमांच और बढ़ गया है। अगर ऐसे ही ये जारी रहा तो समरस्लैम में इन दोनों के बीच फिर से मैच ही सकता है। अब देखना है कि इन दोनों की लड़ाई में फ़िलहाल बैटलग्राउंड में कौन बाजी मारता है?