WWE में इस समय जॉन सीना सबसे बड़े मर्चेन्डाइज की बिक्री करवाने वाले सुपरस्टार हैं। अब एंजो और कैस के साथ मिलकर वो तीनों के मर्चेंडाइज की बिक्री को बढ़ा सकते हैं। WWE में जहाँ भी जॉन सीना का चेहरा आ जाता है, उसके बिकने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो जाती हैं। ऐसे में इस टैग टीम से सबको फायदा हो सकता है।
Edited by Staff Editor