अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ब्रांड स्पिलट के बाद क्या इसमें कोई नया टाईटल जुड़ेगा या नहीं। साथ ही साथ अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि इंटरकोंटिनेटल चैंपियनशिप, द युनाइटेड स्टेट्स टाईटल, द विमेंस चैम्प औए टैग टीम चैंपियनशिप किसके हाथ में जाएगी। ये तब साफ हो पाएगा जब ये साफ हो जाए कि कौन सा प्रोग्राम ज़्यादा मशहूर हो रहा है, जो ज़्यादा मशहूर होगा उस ही अनुसार ये टाईटल बांटे जाएंगे। पर ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसमें एक नया चैंपियनशिप जुड़ सकता है, ताकि RAW और स्मैकडाउन के अपने अपने चैम्पियन होंगे। जैसा कि पिछले ब्रांड स्पिलट में देखा गया है वर्ल्ड टाईटल और WWE टाईटल के रूप में।
Edited by Staff Editor