जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में विचार किया था, बहुत हद तक उम्मीद है कि हमें इस महीने एक एक्सट्रा पे-पर-व्यू जुड़ता हुआ दिखाई दे। जैसा कि ये अभी अभी है PPV हर नए इवेंट के 3 से 4 हफ्तों में घुल मिल जाता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि पे-पर-व्यू हर दूसरे हफ्ते देखने को मिल सकता है। बीएस दोनों ही ब्रांड्स को अपने PPV’S एक ही वीकेंड पर करे चाहे एक शनिवार को तो दूसरा रविवार को चलाया जाए। पर इससे समर्थकों पर भी बुरा असर पद सकता है और उनकी दिलचस्पी इस इवेंट से कम हो सकती है।
Edited by Staff Editor