5 कारण जो बताते हैं कि क्यों ग्रेट खली को रैसलिंग फैंस नापसंद करते हैं

khali-1485793922-800

बैटलग्राउंड में द ग्रेट खली ने अपनी एंट्री से सबको चौंका दिया। उन्होंने जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप जीतने में मदद की। लम्बे समय के बाद WWE में अपनी वापसी से खली ने रैसलिंग जगत को पूरी तरह आश्चर्यचकित कर दिया था। लेकिन खली के आने से काफी रैसलिंग फैंस नाखुश थे और इंटरनेट में उनका जमकर मखौल उड़ाया। खली ने WWE के साथ नौ साल गुजारे थे लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने 2014 में उनका कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं किया था। 7 फुट के खली ने फिर पंजाब में अपना रैसलिंग स्कूल खोला जहां वह युवा रैसलर्स की ट्रेनिंग करवाते हैं। आइये नज़र डालते हैं उन 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों ग्रेट खली को रैसलिंग फैंस नापसंद करते हैं...

कीमती टीवी टाइम चुरा लेते हैं

खली में रैसलिंग करने के गुण नहीं है और उनके आने से काफी डिज़र्विंग रैसलर्स को टीवी में टाइम नहीं मिल पाता है। जब ग्रेट खली स्मैकडाउन के मेन इवेंट डोमिनेट करते थे तो सीएम पंक और हार्डी बॉयज़ जैसे सुपरस्टार्स को सम्मान नहीं मिल पाता था। इससे WWE की रेटिंग्स काफी गिरी थीं और इसके बाद से WWE रिकवर नहीं कर पाया है। पोटेंशियल स्टार्स को पुश करने के बजाए कंपनी का खली जैसे लिमिटेड रैसलर को पुश करना काफी नुकसानदेह साबित हुआ।

प्रतिभा की कमी

2973b-1502122121-800

आंद्रे द जायंट के पास बड़े शरीर के होने के बावजूद काफी प्रतिभा थी जिससे वह दर्शकों को अट्रैक्ट करते थे लेकिन खली के पास रैसलिंग से अट्रैक्ट करने की क्षमता नहीं है। ग्रेट खली के पास माइक स्किल्स भी नहीं है और वह WWE स्टार बिलकुल नज़र नहीं आते। WWE ने उन्हें काफी पुश किया है लेकिन उन्होंने कभी फैंस का दिल जीतने में सफलता हासिल नहीं की। वह जब भी रिंग में उतारते हैं लोगों का इंट्रेस्ट खत्म हो जाता है।

विदेशी हील के गिमिक से फैंस बोर हो चुके हैं

82e00-1502122024-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में यह लम्बे वक्त से होता आया है कि अमेरिकन हीरो को एक विदेशी हील के खिलाफ फिउड कराई गई है। इस पुरानी सोच के कारण रॉ और स्मैकडाउन दोनों की रेटिंग्स काफी गिरी हैं। ग्रेट खली भी ऐसे ही विदेशी रैसलर हैं जो लम्बे समय से एक ही गिमिक से काम कर रहे हैं और फैंस उन्हें एक ही चीज़ करते देख बोर हो चुके हैं।

वह एंटरटेनमेंट के प्रतीक हैं, न कि रैसलिंग के

19a21-1502122335-800

विंस मैकमैहन ने कई बार साबित किया है कि बड़े शरीर वाले रैसलर्स को वह ज्यादा प्रेफर करते हैं। किंग कोंग बंडी, आंद्रे द जायंट, वेडर और ग्रेट खली सभी उसी लिस्ट में आते हैं। विन्स हर रोस्टर में एक जायंट रैसलर रखते ही हैं। हालांकि 7 फुट के खली के पास रैसलिंग करने की तकनीक बिलकुल भी नहीं है और उनका इस्तेमाल WWE सिर्फ मार्केटिंग के लिए करती है। उनकी मौजूदगी से हमें पता चलता है कि अब यह रैसलिंग नहीं एंटरटेनमेंट का खेल हो चुका है।

वह रैसलिंग नहीं कर सकते

0d656-1502122474-800

WWE में होकर रैसलिंग न कर पाना काफी हास्यास्पद लगता है। एक तरफ जहां एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर बेहतरीन स्टोरी लाइन का हिस्स्सा रहते हैं और 20 मिनट का बेहतरीन मुकाबला भी लड़ सकते हैं, वहीं खली ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते। उनके रिंग के अंदर मूव्स बेहद ही लिमिटेड हैं और उनकी एथलेटिक क्षमता भी बेहद कम है। क्वॉलिटी के मामले में खली के सारे मैच काफी बोरिंग होते हैं। लेखक: मथेउस अबुवा, अनुवादक: मनु मिश्रा