प्रतिभा की कमी
आंद्रे द जायंट के पास बड़े शरीर के होने के बावजूद काफी प्रतिभा थी जिससे वह दर्शकों को अट्रैक्ट करते थे लेकिन खली के पास रैसलिंग से अट्रैक्ट करने की क्षमता नहीं है। ग्रेट खली के पास माइक स्किल्स भी नहीं है और वह WWE स्टार बिलकुल नज़र नहीं आते। WWE ने उन्हें काफी पुश किया है लेकिन उन्होंने कभी फैंस का दिल जीतने में सफलता हासिल नहीं की। वह जब भी रिंग में उतारते हैं लोगों का इंट्रेस्ट खत्म हो जाता है।
Edited by Staff Editor