विदेशी हील के गिमिक से फैंस बोर हो चुके हैं
प्रोफेशनल रैसलिंग में यह लम्बे वक्त से होता आया है कि अमेरिकन हीरो को एक विदेशी हील के खिलाफ फिउड कराई गई है। इस पुरानी सोच के कारण रॉ और स्मैकडाउन दोनों की रेटिंग्स काफी गिरी हैं। ग्रेट खली भी ऐसे ही विदेशी रैसलर हैं जो लम्बे समय से एक ही गिमिक से काम कर रहे हैं और फैंस उन्हें एक ही चीज़ करते देख बोर हो चुके हैं।
Edited by Staff Editor