वह एंटरटेनमेंट के प्रतीक हैं, न कि रैसलिंग के
विंस मैकमैहन ने कई बार साबित किया है कि बड़े शरीर वाले रैसलर्स को वह ज्यादा प्रेफर करते हैं। किंग कोंग बंडी, आंद्रे द जायंट, वेडर और ग्रेट खली सभी उसी लिस्ट में आते हैं। विन्स हर रोस्टर में एक जायंट रैसलर रखते ही हैं। हालांकि 7 फुट के खली के पास रैसलिंग करने की तकनीक बिलकुल भी नहीं है और उनका इस्तेमाल WWE सिर्फ मार्केटिंग के लिए करती है। उनकी मौजूदगी से हमें पता चलता है कि अब यह रैसलिंग नहीं एंटरटेनमेंट का खेल हो चुका है।
Edited by Staff Editor