WWE के पास हमेशा कोई न कोई विकल्प मौजूद रहता है। चाहे किसी रैसलर को चोट लग जाएं, दर्शक जैसी प्रतिक्रिया दें या फिर कोई नया रैसलर शो में शामिल हो जाए। WWE हमेशा अगले पीपीवी को ध्यान में रखकर मौजूदा पीपीवी की तैयारी करती है। इस हफ्ते WWE रॉ के पीपीवी TLC के मैचकार्ड में काफी उल्टफेर देखने मिला। जहां कंपनी ने द शील्ड के वापसी की तैयारी की थी उसपर पानी फिर गया जब शील्ड के मुख्य सदस्य रोमन रेन्स बीमार पड़ गए। वहीं दूसरी ओर फिन बैलर का सामना ब्रे वायट से होने वाला था जहां हमें सिस्टर एबीगेल देखने मिलती। लेकिन रोमन की तरह ब्रे वायट भी बीमार पड़ गए। TLC के दो दिन पहले WWE ने मैचकार्ड में बड़े बदलाव किये और हम यहां पर नए मैचकार्ड की पुराने मैचकार्ड से बेहतर होने की 5 वजह बनाएंगे।
#5 कर्ट एंगल की WWE रिंग में वापसी
1 / 5
NEXT
Published 22 Oct 2017, 14:14 IST