#4 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर, क्लासिक मैच
Ad
पिछले दो पे पर व्यू से फिन बैलर, "ईटर ऑफ द वर्ल्ड" ब्रे वायट से लड़ रहे हैं लेकिन उनके मैच ने वो मुकाम हासिल नहीं किया जिसकी सभी उम्मीद कर रहे रहे। फिन बैलर अच्छे रैसलर हैं लेकिन कहीं न कहीं ब्रे वायट के साथ उनकी केमिस्ट्री नहीं बन रही थी। वहीं ब्रे वायट के लियर यरः साल मिला जुला रहा है। हालांकि उनके सिस्टर एबीगेल स्टोरीलाइन ने थोड़ी दिलचस्पी बढ़ा दी थी लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उनका मैच बेहतरीन होता। और अब फिन बैलर के सामने द फिनॉमिनल एजे स्टाइल्स खड़े हैं। दोनों पहली बार WWE के रिंग में लड़ने उतरेंगे और हम एक टॉप मैच की उम्मीद लगा सकते हैं। WWE को आखरी समय पर बिना किसी स्टोरीलाइन बिल्ड अप के दर्शकों के सामने एक मैच रखना था। स्टाइल्स बनाम बैलर इस मैच को किसी बिल्ड अप की ज़रूरत नहीं है।
Edited by Staff Editor