#2 WWE शील्ड की दोबारा वापसी करवाएगी
Ad
रोमन रेन्स कितने समय के लिए बाहर हैं इसका अंदाजा नहीं है। हो सकता है वो केवल एक पे पर व्यू के लिए बाहर गए हों या फिर वो लम्बे समय के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। ऐसे में शील्ड के वापसी का आईडिया कहीं दूर खो जाएगा। शील्ड के रीयूनियन पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था, इसलिए हो सकता है अगर कंपनी भविष्य में इसे करे तो दर्शक इसपर और जोरदार समर्थन देंगे। शील्ड के तीनों सदस्यों के लिए अभी ये विकल्प अच्छा होगा क्योंकि सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ टैग टीम के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और दर्शकों के बीच खासे लिकप्रिय हैं। रेन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जोड़ा जा सकता है तो वहीं कर्ट एंगल एक पार्ट टाइम रैसलर के रूप में काम कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor