पिछले कुई सालों से ड्वेन 'रॉक' जॉनसन ने WWE के लिए शानदार काम किया है, उनके द्वारा किए गए कार्य उल्लेखनीय रहे हैं, जिसे कोई भी दोहरा नही सकता है और न ही उनकी कोई जगह ले सकता है।
यकीनन उनका नाम रैसलिंग जगत के सबसे प्रसिद्ध रैसलरो में से आता है, लेकिन रॉक के रोल को देखकर लगता है कि जब वह चाहते हैं तब वहां दिखते हैं। वह आने की अनुमति तभी देते हैं, जब वह खुद आना चाहते हैं और वह वह चाहते हैं कि जब वह इसे छोड़ना चाहे तो छोड़ दें।
वास्तव में हम थक चुके हैं इन चीजों से, WWE का सबसे बड़े शो रैसलमेनिया का समय नजदीक आ चुका है, और हमें उम्मीद है कि द रॉक इसमें आना चाहेंगे, लेकिन इसके विपरीत हम उम्मीद करते हैं कि WWE उन्हें रैसलमेनिया के लिए न बुलाए। रैसलमेनिया 33 की द रॉक की जरुरत नही है, क्योंकि द रॉक के बिना भी रैसलमेनिया सफल हो सकता है।
यहां पर 5 ऐसी वजह है जिनके कारण रॉक को रैसलमेनिया 33 से दूर रहना चाहिए: