WWE में रुकना नहीं चाहते रॉक
जब WWE को पता है कि थोडें समय के लिए चारो तरफ चर्चा में रहने वाला टैलेंट ज्यादा लंबे समय तक काम नही कर सकता, उसके बाद भी WWE ने एक यंग टैलेंट के ऊपर द रॉक को जगह दी, जिसका कोई तुक नही बनता था। WWE को नए स्टार की जरुरत है, उन्हें अगले जॉन सीना की जरुरत है और उन्हें ब्रह्मा बुल जैसे एक्ट करके अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने की जरुरत है। जब आप सिर्फ एक रॉत के लिए स्टार को वापस लाते है तो आने वाले हफ्तों में चीजें बहुत मुश्किल हो जाती है। देखा जाए तो रॉक सिर्फ रैसलमेनिया में आना चाहते है, लेकिन अगर इसके बाद भी वह आना जारी रखें तो उनके लिए अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती है, लेकिन हमें ऐसा लगता है कि वह आगे नही रुकना चाहते, इसके हिसाब से देखा जाए तो उन्हे रैसलमेनिया पर भी नही आना चाहिए।
Edited by Staff Editor