#4 बेहद स्लो बिल्ड-अप
Ad

WWE ने अगर ये कमाल कर दिखाया और ब्रायन दोबारा रिंग में आ गए तो वाकई में धमाल होगा। यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि कम्पनी ने 3 महीने में कहानी का सार मैकमैहन बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन से शेन मैकमैहन बनाम डैनियल ब्रायन किया है। हर हफ्ते केविन और सैमी को सबसे बेहतर दिखाना और डैनियल का एक मूर्ख की तरह दिखना अब अच्छा नहीं लगता। अभी के हालात देखकर लगता है कि कम्पनी इस कहानी को इतनी ही धीमी तरह से आगे बढ़ाएगी। हम सबने ये गौर किया होगा कि शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन किसी बात पर बहस करते हैं, और आखिर में मैकमैहन ब्रायन पर विश्वास जताकर चले जाते हैं। ये कहानी देखना अब अच्छा नहीं लग रहा।
Edited by Staff Editor