उन्होंने एक टीम के तौर पर ज्यादा काम नहीं किया
साल 2014 में द शील्ड टीम टूट गई, उसके बाद से जब भी ट्रिपल पावरबॉम्ब का इस्तेमाल किया गया तभी फैंस की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलता रहा है। टीएलसी से पहले साथ आए डीन, सैथ और रोमन रेंस एक साथ कम ही मौकों पर लड़ते हुए नजर आए। सर्वाइवर सीरीज़ में शील्ड ने न्यू डे के खिलाफ दमदार मैच लड़ा, जो हर किसी को पसंद आया। इसके अलावा तीनों सुपरस्टार्स साथ कम ही मौकों पर लड़ते नजर आए, जो बात फैंस को खलती रहेगी। सैथ, डीन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़े तो वहीं रोमन रेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के पीछे गए।
Edited by Staff Editor