अच्छे प्रतिद्वंदियों की कमी
2012 से लेकर 2014 तक द शील्ड के लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि उनके पास 6 मैन टैग टीम मैचों के लिए शानदार प्रतिद्वंदी थे। उन्होंने रायबैक, जॉन सीना, केन, डैनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन, अंडरटेकर, द उसोज़, सीएम पंक, बिग शो जैसे दिग्गजों को ढेर किया। 2014 के एलिमिनेशन चैंबर में वायट फैमिली के साथ हुए मैच से पहले ही लोग एरीना में “This is Awesome” चैंट्स करने लग गए थे। 2017 में ऐसा नहीं है, रॉ की टीम होने की वजह से उनके पास अच्छे विरोधी नहीं हैं। बो डैलस और कर्टिस एक्सल जैसे विरोधियों के साथ उन्हें कोई लड़ते देखना पसंद नहीं करेगा। शेमस और सिजेरो अच्छी टीम है, लेकिन इन दोनों के साथ कई सार मैच हो चुके हैं, जो फैंस बार-बार नहीं देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor