चोट और बीमारी
चोट किसी भी सुपरस्टार के लिए बहुत बुरी साबित हो सकती है और प्रो रैसलिंग में चोट लगना आम बात होती है। ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे करियर पर चोट की वजह से विराम लग सकता है। रोमन रेंस को टीएलसी के मैच से पहले ही बीमारी की वजह से बाहर होना पड़ा और वो बड़े मैच का हिस्सा बनने से चूक गए। उसके बाद पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ की कोहनी में चोट लग गई। अब डीन एम्ब्रोज़ कितने दिन के लिए बाहर रहेंगे, कुछ कह नहीं सकते। ऐसे में फैंस को लंबे समय तक द शील्ड के तीनों सुपरस्टार्स साथ लड़ते नजर नहीं आएंगे।
Edited by Staff Editor