5 कारण क्यों WWE दिग्गज अंडरटेकर ने द लास्ट राइड के आखिरी चैप्टर में रिटायरमेंट की घोषणा की 

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

4.ये अंडरटेकर के WWE से संन्यास लेने का बिल्कुल सही समय है

पूरे डोक्यूमेंट्री के दौरान यह देखा गया कि द अंडरटेकर (The Undertaker) इस बात को लेकर संघर्ष कर रहे थे कि उन्हें WWE से कब संन्यास लेना है। फिनोम पहले रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के बाद संन्यास लेना चाहते थे लेकिन वह इस मैच में अपने परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं थे।

इसके बाद रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर का एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा गया मैच फैंस और क्रिटिक्स को काफी पसंद आया है़। आपको बता दें, डैडमैन ने एजे स्टाइल्स की काफी तारीफ की और उन्होंने कहा कि एजे स्टाइल्स के खिलाफ शानदार बोनयार्ड मैच लड़ने के बाद उनके रिटायर होने का बिल्कुल सही समय है।

3.WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने आखिरकार अपनी शारीरिक स्थिति को स्वीकार लिया है

फैंस कभी नहीं चाहते हैं कि उनका पसंदीदा WWE सुपरस्टार रिटायर हो लेकिन उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद उन्हें संन्यास लेना ही पड़ता है। ठीक इसी प्रकार, फैंस द अंडरटेकर को रिंग में परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पिछले कुछ सालों के दौरान वह खुद को शेप में रखने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए हैं और इस दौरान उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा है।

आपको बता दें, इतने लंबे समय तक रेसलिंग करने के बाद फिनोम के शरीर को काफी नुकसान हुआ है और खुद अंडरटेकर यह बात मान चुके हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर रेसलिंग करना खतरे से खाली नहीं है।

Quick Links