हाल ही में WWE नेटवर्क पर रिलीज हुए अंडरटेकर: द लास्ट राइड के आखिरी चैप्टर में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने WWE से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी। यह डोक्यूमेंट्री फैंस और क्रिटिक्स दोनों को ही काफी पसंद आई और आपको बता दें, इस डोक्यूमेंट्री के जरिए द अंडरटेकर उर्फ मार्क कैलावे के ऑफ-स्क्रीन जिंदगी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 अफवाहें जो इस हफ्ते सच साबित हुईइस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि फिनोम इस डोक्यूमेंट्री के आखिरी चैप्टर में संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। इस आखिरी चैप्टर में अंडरटेकर ने कहा है कि उनकी रिंग में वापसी को लेकर कोई इच्छा नहीं है।Still floored by the experience and reaction to the #BoneyardMatch at #WrestleMania.If it was the last time @undertaker laced up his boots, I’m honored it was against me. #TheLastRide https://t.co/qzofoKEn2Q— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) June 21, 2020द अंडरटेकर को इतिहास में महानतम सुपरस्टार्स में से एक गिना जाएगा और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों द लास्ट राइड के आखिरी चैप्टर में अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की।5.फिनोम के लिए WWE में कुछ हासिल करने को बचा नहीं हैWith #TheLastRide's final chapter upon us...What's the ONE WORD that comes to mind when you think of @undertaker? pic.twitter.com/Epc2LvhdbC— WWE (@WWE) June 21, 2020द अंडरटेकर ने बिजनेस पर ऐसी छाप छोड़ी है कि उन्हें इतिहास में महानतम सुपरस्टार्स में से के रूप में गिना जाएगा़। आपको बता दें, द अंडरटेकर 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और इसके साथ ही वह कई मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। यही नहीं, वह रॉयल रंबल विनर भी रह चुके हैं और उनके 25-2 के रेसलमेनिया के रिकॉर्ड को शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार तोड़ पाएगा।द अंडरटेकर खुद अपने डोक्यूमेंट्री में कह चुके हैं कि उनके लिए WWE में कुछ भी हासिल नहीं करने को बचा है और अब समय आ चुका है जब यंग टैलेंट्स को मौका मिलना चाहिए।