5 कारण जो अंडरटेकर को Royal Rumble मैच जीतने का हकदार बनाते हैं

strowman-1485283797-800
ऐसा लगता है कि 2017 का रॉयल रंबल अपने आप में ही एक युग के पूरा होने जैसा है। इतिहास का सबसे ज्यादा अप्रत्याशित रंबल होने के साथ ही यह स्टार लाइनअप के मामले में भी हाल की यादों में सबसे बड़े रैसलरों के मेले वाला इवेंट भी होगा।
रंबल में हिस्सा लेने वालों में गोल्डबर्ग और लैसनर जैसे अनुभव के साथ ही डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन और क्रिस जैरिको जैसे इस समय के स्टार भी शामिल होंगे। लेकिन इन सबमे सबसे बड़ी एंट्री उस लीजेंड रैसलर की हो सकती है जो 2009 के बाद से रॉयल रंबल की रिंग में नहीं उतरे हैं द अंडरटेकर।
इसके बाद अब शायद आगे अंडरटेकर का रॉयल रंबल में आने का कारण बहुत मुश्किल से ही बन पाए। आखिरकार रॉयल रंबल का यह इवेंट रैसलमेनिया के लिए एक पुल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका विजेता WWE के सबसे बड़े शो में वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला करेगा।
हालांकि अंडरटेकर को मेनिया से पहले होने वाले इस इवेंट में शामिल होने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि रैसलमेनिया में उनसे मुकाबला करना ही अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात है। इसलिए उनके पास पहले से ही विरोधी रैसलरों की एक पूरी लाइनअप तैयार है जो इनके ऊपर जीत हासिल कर अंडरटेकर युग को ख़त्म करने का श्रेय लेने की पूरी कोशिश में लगे हैं। लेकिन शायद इस साल तो ऐसा नहीं ही होगा।
इस समय को देखते हुए कोई भी स्पष्ट तौर पर रैसलमेनिया में अंडरटेकर के मुकाबले में नज़र नहीं आ रहा। इसका मतलब यह है कि वो इतने जबरदस्त हैं कि उनसे मुकाबले के लिए रैसलर चुनने में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
यह हर किसी के लिए सबसे अच्छा होगा कि सबसे बडे इवेंट में उनसे WWE चैंपियनशिप या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला करें। लेकिन इसके लिए अंडरटेकर को 2017 रॉयल रंबल जीतना ही होगा।
5-रैसलमेनिया में कोई दूसरा प्रतिद्वंदी इनसे बेहतर नहीं है
इससे फर्क नहीं पड़ता कि अंडरटेकर किस मैच में आते हैं। यह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात होगी तब भी जबकि उनकी विनिंग स्ट्रीक भी टूट चुकी है, वो अब भी WWE के इतिहास की सबसे खूंखार शक्तियों में से एक हैं।
हर एक मैच जिसमे वो होते हैं, यादगार बन जाता है। उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनके कुछ मैचों को जानबूझकर कुछ दूसरे मैचों से कम रोमांचक बनाया जाता है ताकि उन दूसरे मैचों का भी प्रभाव इनके सामने फीका न रहे।
चलिए एक बार को यह मान लेते हैं कि अंडरटेकर इस बार का रॉयल रंबल नहीं जीत पाते हैं, तब वो रेसलमेनिया में किस से मुकाबला करेंगे?पिछले साल भी उनका कोई सही प्रतिद्वंदी नहीं था और इसीलिए जो मैच हुआ वो उनके स्तर का नहीं हुआ। क्या हम WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक का ऐसा ही एक और मैच देखना चाहेंगे ?
अगर बिना रंबल जीते ऐसे ही किसी रैसलर से मेनिया में अंडरटेकर का मुकाबला कराने की राह पर WWE ने चलने की सोची है तो ऐसा लगता कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे में डैडमैन से मुकाबला करने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
हालांकि पिछले सालों की तुलना में 2016 में ब्रॉन स्ट्रोमैन में आश्चर्यजनक सुधार आया है लेकिन फिर भी डेड मैन के टाइटल मैच लड़ने की तुलना में उनके साथ मुकाबले की चमक कम होगी।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा तो कोई दूसरा रैसलर ध्यान में भी नहीं आता। वर्ल्ड टाइटल मैच ही अंडरटेकर के लिए रेसलमेनिया में सबसे लॉजिकल बात लगती है।
4 - हमें फ़ीनोम Vs फिनोमिनल वन का मैच देखने को मिल सकता है
styles-1485307001-800
सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर ने पूरी तरह से खुद को स्मैकडाउन ब्रांड बना रखा था लेकिन इसके बाद से वो रॉ में दो बार नज़र आ चुके हैं और अभी भी वास्तव में अपने ब्रांड में वापस नहीं लौटे हैं।
इसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर टेकर रंबल का मुकाबला जीतते हैं तो रेसलमेनिया में वो किस टाइटल को चुनौती देंगे? लगता तो यही है कि यह पूरी तरह से उनकी ही पसंद पर निर्भर करेगा। उनका एक विकल्प होने के साथ ही सबसे ज्यादा रोमांचकारी यही होगा कि वह फिनोमिनल वन एजे स्टाइल से मुकाबला करें।
अगर इस संडे को होने वाले रंबल में वो जॉन सीना को हरा देते हैं तो यह तय हो जायेगा कि वो WWE चैंपियन के तौर पर ही पहुंचेंगे। यह उन्हें अंडरटेकर का अगला लक्ष्य बना देगा और हमें रेसलमेनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन, रोमांचक और यादगार मुकाबला देखने को मिल जायेगा।
द फ़ीनोम बनाम फिनोमिनल वन की मार्केटिबिलिटी के अलावा भी यह मैच हर मामले में बेहतरीन साबित होगा। दोनों ही रैसलर रिंग में कहानी बनाने में अदभुत हैं। हालांकि दोनों की तकनीक में अंतर है लेकिन रिंग में तकनिकी स्तर दोनों ही बेहतरीन हैं। दोनों की संयुक्त स्टार पावर ही WWE की साल के सबसे बड़े पे पर व्यू के लिए काफी है।
बहुत से रेसलिंग फैंस के लिए यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं होगा। अगर अंडरटेकर रॉयल रंबल जीतते हैं तो यह मैच इसका परिणाम हो सकता है और क्या शानदार परिणाम होगा यह।
3 - एक अंतिम बार अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच
undertaker-cena-1485316455-800
जॉन सीना और अंडरटेकर पूर्व में आमने सामने आ चुके हैं लेकिन दोनों के बीच उनके स्टारडम को देखते हुए एक सही मुकाबले की अच्छी कहानी कभी नहीं बनी। स्मैकडाउन और रॉ में दोनों के बीच मुकाबले हो चुके हैं लेकिन ये दोनों ब्रांड रैसलमेनिया मुकाबला नहीं कर सकते और अगर अंडरटेकर रॉयल रंबल का मुकाबला जीत जाते हैं तो हमें यह रोमांचक मैच भी देखने को मिल सकता है।
पहली बात - इस संडे को जॉन सीना WWE चैंपियनशिप जीत जाएं। जॉन सीना अपना 16 वां वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीतेंगे अगर वो स्टाइल को मुकाबले में हरा दें।
हालांकि स्टाइल्स पिछले काफी समय में WWE के सबसे शानदार चैंपियन बनकर उभरें हैं इसलिए यह सीना के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा कि उन्हें हराकर इस टाइटल पर कब्ज़ा करके रैसलमेनिया में जाएं।
अगर वो ऐसा कर पाते हैं और उधर टेकर रंबल जीत लेते हैं तो दोनों का आमना सामना बेहद रोचक और देखने लायक होगा। इस मुकाबले की टाइटल बनाम करियर मैच के रूप में होने की पूरी उम्मीद होगी।
अंडरटेकर के जल्दी ही रिटायरमेंट ले लेने की सम्भावना को देखते हुए यह अनिश्चितता से भरा हुआ मैच साबित होगा। ये सच है कि मैच की परिस्थितियों को देखते हुए मुकाबले में फ़ेवरेट के तौर जॉन सीना ही आगे होंगे लेकिन जब आप अपने दिमाग पर जोर डालकर यह सोचते हैं कि सीना से आखिर अपने समय में WWE के लिए किया क्या है? जैसा कि रॉक ने किया, सीना ही अपने दूसरे वेंचर्स में पूरी तरह से चले जाएं तो WWE में उनका योगदान वास्तव में कितना आंका जायेगा ?
कोई फर्क नहीं पड़ता की पहले क्या हुआ लेकिन अगर कुछ बातों को ध्यान में रखें तो इस मैच का होना जरूरी ही लगता है। अंडरटेकर के ख़त्म होते करियर को देखें तो लगता है कि समय तेजी से निकलता जा रहा है। रॉयल रंबल में अंडरटेकर की जीत इस ऐतिहासिक मैच के लिए ब्रिज का काम कर देगी।
2 - पिछले साल की भरपाई
shane-1485323225-800
शेन मैकमैहन से किसी को कोई समस्या नहीं है। वो एक अच्छी शख्सियत हैं। वो एक ठीक ठाक रैसलर भी हैं और पिछले साल रेसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ उनका टकराव बहुत ख़राब भी नहीं रहा था। लेकिन फैंस मेनिया के उस मैच से जिसमे टेकर शामिल हों सिर्फ इतने की ही उम्मीद नहीं करते बल्कि इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद उन्हें ब्रांड टेकर वाले मैचों से रहती है।
हो सकता है कि WWE उनके साथ पिछले साल हुए मैच की इस साल भरपाई कर दे। पिछले साल वास्तव में अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला करने की ही कोशिश की गयी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे बीच में ही रोककर एरीना में घूमाने लायक एक नया विचार बनाना पड़ा।
WWE ने अच्छा काम किया लेकिन शेन का टकराव टेकर के साथ, सीना के उनके साथ मुकाबले की बराबरी नहीं कर सकता। साथ ही सीना एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो डेडमैन को हराकर उनका करियर ख़त्म करने का क्रेडिट लेने योग्य हैं। अगर टेकर रॉयल रंबल जीतते हैं तो वे न सिर्फ एक बेहतरीन या फिर सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंदी होंगे बल्कि साथ ही वो उस रात के सबसे बड़े मैच का एक हिस्सा भी होंगे।
एक दूसरे नज़रिये से टेकर का रेसलमेनिया मेन इवेंट मैच पिछले साल उनके मैच के हुए नुकसान की भरपाई करने वाला भी साबित होगा।WWE को निश्चित करना होगा कि इस साल का फिनाले फैंस को उस साल की तरह निराश नहीं होने देगा। अंडरटेकर जैसे लैजेंड को मेनिया मेन इवेंट में टाइटल मैच के लिए रखने से ज्यादा बेहतर दूसरा रास्ता कौन सा होगा ?
1 - वह एक आखिरी बार टाइटल जीतने के हकदार हैं
taker-1485324220-800
गोल्डबर्ग ने कहा है कि वे रॉयल रंबल की रिंग में सिर्फ एक ही सोच के साथ उतर रहे हैं, अपनी अंतिम चैंपियनशिप को जीतने के लिए लेकिन WWE की रिंग में अगर ऐसी किसी उपलब्धि का कोई सच्चा हक़दार है तो वह केवल टेकर ही हैं। टेकर को चैंपियन बने हुए काफी समय हो चुका है और इस बार अगर वो चैंपियन बने तो रिटायरमेंट को देखते हुए ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाएंगे।
पार्ट टाइम चैंपियन WWE के लिए खतरनाक हैं, इस बात से शायद सब सहमत होंगे लेकिन WWE के लिए जो टेकर ने किया है और अपने पीछे जो बहुत कुछ छोड़ा है, उसे देखते हुए क्या हम सच में यह उम्मीद कर सकते हैं कि डैडमैन दोबारा गोल्ड को अपने हाथों में नहीं पकड़ेंगे जबकि यह मैच WWE में उनकी आखिरी उपस्थिति के तौर पर देखा जा रहा है।
रैसलर हर हफ्ते लड़ते हैं और जीतते भी हैं लेकिन जितनी जल्दी आपको टेकर के खिलाफ लड़ने का मौका मिल जाता है या फिर आप उन्हें हरा देते हैं उतनी जल्दी आप सफलता के एक अलग ही स्तर पर पहुँच जाते हैं।
स्टार बनाने का दम रखने वाले ऐसे सुपरस्टार को क्या आखिरी बार WWE चैंपियनशिप मैच में उतरने का मौका नहीं मिलना चाहिए।
टेकर को टाइटल के लिए उतरता देखना न सिर्फ भावनात्मक रहेगा बल्कि अगर वो हार भी जाते है तो उनकी हार विजेता को एक अलग स्टारडम के मुकाम पर पहुंचा देगी।
एक बार फिर कहता हूं कि पार्ट टाइम चैंपियन कभी होते लेकिन अंडरटेकर ने शुरुआत में लगातार और फिर कभी कभी और फिर बेहद कम आकर इतने अधिक सालों तक WWE के लिए काफी कुछ कर दिया है इसलिए उनको किसी भी टाइटल को बहुत लंबे समय तक रखने की जरूरत नहीं है लेकिन टेकर रिटायर होने से पहले एक आखिरी बार इसे अपने हाथ भी पूरे पूरे हक़दार हैं।
रॉयल रंबल में जीत के बाद रैसलमेनिया में टाइटल जीतना सबसे अच्छा रास्ता है ऐसा होने के लिए।