5 कारण जो अंडरटेकर को Royal Rumble मैच जीतने का हकदार बनाते हैं

strowman-1485283797-800
4 - हमें फ़ीनोम Vs फिनोमिनल वन का मैच देखने को मिल सकता है
styles-1485307001-800
सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर ने पूरी तरह से खुद को स्मैकडाउन ब्रांड बना रखा था लेकिन इसके बाद से वो रॉ में दो बार नज़र आ चुके हैं और अभी भी वास्तव में अपने ब्रांड में वापस नहीं लौटे हैं।
इसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर टेकर रंबल का मुकाबला जीतते हैं तो रेसलमेनिया में वो किस टाइटल को चुनौती देंगे? लगता तो यही है कि यह पूरी तरह से उनकी ही पसंद पर निर्भर करेगा। उनका एक विकल्प होने के साथ ही सबसे ज्यादा रोमांचकारी यही होगा कि वह फिनोमिनल वन एजे स्टाइल से मुकाबला करें।
अगर इस संडे को होने वाले रंबल में वो जॉन सीना को हरा देते हैं तो यह तय हो जायेगा कि वो WWE चैंपियन के तौर पर ही पहुंचेंगे। यह उन्हें अंडरटेकर का अगला लक्ष्य बना देगा और हमें रेसलमेनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन, रोमांचक और यादगार मुकाबला देखने को मिल जायेगा।
द फ़ीनोम बनाम फिनोमिनल वन की मार्केटिबिलिटी के अलावा भी यह मैच हर मामले में बेहतरीन साबित होगा। दोनों ही रैसलर रिंग में कहानी बनाने में अदभुत हैं। हालांकि दोनों की तकनीक में अंतर है लेकिन रिंग में तकनिकी स्तर दोनों ही बेहतरीन हैं। दोनों की संयुक्त स्टार पावर ही WWE की साल के सबसे बड़े पे पर व्यू के लिए काफी है।
बहुत से रेसलिंग फैंस के लिए यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं होगा। अगर अंडरटेकर रॉयल रंबल जीतते हैं तो यह मैच इसका परिणाम हो सकता है और क्या शानदार परिणाम होगा यह।