5 कारण जो अंडरटेकर को Royal Rumble मैच जीतने का हकदार बनाते हैं

strowman-1485283797-800
3 - एक अंतिम बार अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच
undertaker-cena-1485316455-800
जॉन सीना और अंडरटेकर पूर्व में आमने सामने आ चुके हैं लेकिन दोनों के बीच उनके स्टारडम को देखते हुए एक सही मुकाबले की अच्छी कहानी कभी नहीं बनी। स्मैकडाउन और रॉ में दोनों के बीच मुकाबले हो चुके हैं लेकिन ये दोनों ब्रांड रैसलमेनिया मुकाबला नहीं कर सकते और अगर अंडरटेकर रॉयल रंबल का मुकाबला जीत जाते हैं तो हमें यह रोमांचक मैच भी देखने को मिल सकता है।
पहली बात - इस संडे को जॉन सीना WWE चैंपियनशिप जीत जाएं। जॉन सीना अपना 16 वां वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीतेंगे अगर वो स्टाइल को मुकाबले में हरा दें।
हालांकि स्टाइल्स पिछले काफी समय में WWE के सबसे शानदार चैंपियन बनकर उभरें हैं इसलिए यह सीना के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा कि उन्हें हराकर इस टाइटल पर कब्ज़ा करके रैसलमेनिया में जाएं।
अगर वो ऐसा कर पाते हैं और उधर टेकर रंबल जीत लेते हैं तो दोनों का आमना सामना बेहद रोचक और देखने लायक होगा। इस मुकाबले की टाइटल बनाम करियर मैच के रूप में होने की पूरी उम्मीद होगी।
अंडरटेकर के जल्दी ही रिटायरमेंट ले लेने की सम्भावना को देखते हुए यह अनिश्चितता से भरा हुआ मैच साबित होगा। ये सच है कि मैच की परिस्थितियों को देखते हुए मुकाबले में फ़ेवरेट के तौर जॉन सीना ही आगे होंगे लेकिन जब आप अपने दिमाग पर जोर डालकर यह सोचते हैं कि सीना से आखिर अपने समय में WWE के लिए किया क्या है? जैसा कि रॉक ने किया, सीना ही अपने दूसरे वेंचर्स में पूरी तरह से चले जाएं तो WWE में उनका योगदान वास्तव में कितना आंका जायेगा ?
कोई फर्क नहीं पड़ता की पहले क्या हुआ लेकिन अगर कुछ बातों को ध्यान में रखें तो इस मैच का होना जरूरी ही लगता है। अंडरटेकर के ख़त्म होते करियर को देखें तो लगता है कि समय तेजी से निकलता जा रहा है। रॉयल रंबल में अंडरटेकर की जीत इस ऐतिहासिक मैच के लिए ब्रिज का काम कर देगी।