5 कारण जो अंडरटेकर को Royal Rumble मैच जीतने का हकदार बनाते हैं

strowman-1485283797-800
2 - पिछले साल की भरपाई
shane-1485323225-800
शेन मैकमैहन से किसी को कोई समस्या नहीं है। वो एक अच्छी शख्सियत हैं। वो एक ठीक ठाक रैसलर भी हैं और पिछले साल रेसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ उनका टकराव बहुत ख़राब भी नहीं रहा था। लेकिन फैंस मेनिया के उस मैच से जिसमे टेकर शामिल हों सिर्फ इतने की ही उम्मीद नहीं करते बल्कि इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद उन्हें ब्रांड टेकर वाले मैचों से रहती है।
हो सकता है कि WWE उनके साथ पिछले साल हुए मैच की इस साल भरपाई कर दे। पिछले साल वास्तव में अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला करने की ही कोशिश की गयी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे बीच में ही रोककर एरीना में घूमाने लायक एक नया विचार बनाना पड़ा।
WWE ने अच्छा काम किया लेकिन शेन का टकराव टेकर के साथ, सीना के उनके साथ मुकाबले की बराबरी नहीं कर सकता। साथ ही सीना एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो डेडमैन को हराकर उनका करियर ख़त्म करने का क्रेडिट लेने योग्य हैं। अगर टेकर रॉयल रंबल जीतते हैं तो वे न सिर्फ एक बेहतरीन या फिर सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंदी होंगे बल्कि साथ ही वो उस रात के सबसे बड़े मैच का एक हिस्सा भी होंगे।
एक दूसरे नज़रिये से टेकर का रेसलमेनिया मेन इवेंट मैच पिछले साल उनके मैच के हुए नुकसान की भरपाई करने वाला भी साबित होगा।WWE को निश्चित करना होगा कि इस साल का फिनाले फैंस को उस साल की तरह निराश नहीं होने देगा। अंडरटेकर जैसे लैजेंड को मेनिया मेन इवेंट में टाइटल मैच के लिए रखने से ज्यादा बेहतर दूसरा रास्ता कौन सा होगा ?
App download animated image Get the free App now