1 - वह एक आखिरी बार टाइटल जीतने के हकदार हैं
Ad
Ad
गोल्डबर्ग ने कहा है कि वे रॉयल रंबल की रिंग में सिर्फ एक ही सोच के साथ उतर रहे हैं, अपनी अंतिम चैंपियनशिप को जीतने के लिए लेकिन WWE की रिंग में अगर ऐसी किसी उपलब्धि का कोई सच्चा हक़दार है तो वह केवल टेकर ही हैं। टेकर को चैंपियन बने हुए काफी समय हो चुका है और इस बार अगर वो चैंपियन बने तो रिटायरमेंट को देखते हुए ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाएंगे।
Ad
Ad
पार्ट टाइम चैंपियन WWE के लिए खतरनाक हैं, इस बात से शायद सब सहमत होंगे लेकिन WWE के लिए जो टेकर ने किया है और अपने पीछे जो बहुत कुछ छोड़ा है, उसे देखते हुए क्या हम सच में यह उम्मीद कर सकते हैं कि डैडमैन दोबारा गोल्ड को अपने हाथों में नहीं पकड़ेंगे जबकि यह मैच WWE में उनकी आखिरी उपस्थिति के तौर पर देखा जा रहा है।
Ad
Ad
रैसलर हर हफ्ते लड़ते हैं और जीतते भी हैं लेकिन जितनी जल्दी आपको टेकर के खिलाफ लड़ने का मौका मिल जाता है या फिर आप उन्हें हरा देते हैं उतनी जल्दी आप सफलता के एक अलग ही स्तर पर पहुँच जाते हैं।
Ad
Ad
स्टार बनाने का दम रखने वाले ऐसे सुपरस्टार को क्या आखिरी बार WWE चैंपियनशिप मैच में उतरने का मौका नहीं मिलना चाहिए।
Ad
टेकर को टाइटल के लिए उतरता देखना न सिर्फ भावनात्मक रहेगा बल्कि अगर वो हार भी जाते है तो उनकी हार विजेता को एक अलग स्टारडम के मुकाम पर पहुंचा देगी।
Ad
Ad
एक बार फिर कहता हूं कि पार्ट टाइम चैंपियन कभी होते लेकिन अंडरटेकर ने शुरुआत में लगातार और फिर कभी कभी और फिर बेहद कम आकर इतने अधिक सालों तक WWE के लिए काफी कुछ कर दिया है इसलिए उनको किसी भी टाइटल को बहुत लंबे समय तक रखने की जरूरत नहीं है लेकिन टेकर रिटायर होने से पहले एक आखिरी बार इसे अपने हाथ भी पूरे पूरे हक़दार हैं।
Ad
Ad
रॉयल रंबल में जीत के बाद रैसलमेनिया में टाइटल जीतना सबसे अच्छा रास्ता है ऐसा होने के लिए।
Edited by Staff Editor