5 कारण, आखिर अंडरटेकर को क्यों नहीं जीतना चाहिए Royal Rumble

डैडमैन अंडरटेकर की रॉयल रम्बल जीतने की संभावना 6/4 से प्रबल होती जा रही है। इतिहास गवाह रहा है कि, अंडरटेकर ने कई खिताबी जंग में मैच का पासा पलट दिया है। जब फेनम ने सोमवार रात अंडरटेकर की खिताबी जंग में हिस्सा लेने की बात कही, तो कई दिग्गजों को झटका लगा होगा। अंडरटेकर को कई खिताबी जंग जीतते हुए देखना एक तरह से प्रशंसकों की आदत बन गई है। इसी तरह से कुछ रॉयल रम्बल मुकाबले में भी है। रैसलमेनिया 33 में WWE को उम्मीद है कि, जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, जिसकी सभी को उम्मीद भी है। ये है वो पांच कारण जिसकी वजह से अंडरटेकर को रॉयल रम्बल मैच नहीं जीतना चाहिए: #5 मौजूदा समय से ऊपर हैं अंडरटेकर undertaker-wins-4-1471408298-800 WWE में आज के समय में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो बड़े अंतराल के बाद वापसी कर सकते हैं। उसके बाद बड़े खिताबी भिड़ंत की मांग भी करते हैं, और उसे पूरा भी किया जाता है। ये तीन खिलाड़ी हैं, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर। अंडरटेकर रैसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम है जिसे किसी तरह नियम कानून में रहने की जरुरत नहीं है। पिछले हफ्ते रॉ में अंडरटेकर ने जो कहा उससे ये बात साबित होती है। उन्होंने कहा था कि जहां उनका मन होता है, वहां जाते हैं, और जब चाहते हैं। उनका ना किसी ब्रैंड से संबंध है, और ना ही अधिकारी स्वरूप है। रॉयल रम्बल में सिर्फ एक विजेता बनेगा, लेकिन इसमें दो विश्व खिताब के लिए मुकाबलें होंगे। अगर ये मान लेते हैं कि रॉ सुपरस्टार मैच जीत लेते हैं तो वो यूनिवर्सल चैम्पियनशिप चुनौती दे सकते हैं। स्मैकडाउन में नंबर 1 के बिना ही अंडरटेकर WWE चैंपियनशिप खिताब की दौड़ में शामिल हो जाएंगे। अब अंडरटेकर को पारंपरिक तरीके से कुछ करने की जरुरत नहीं है, अब वह रैसलिंग की दुनिया में मौजूदा समय से ऊपर हैं। #4 नया सितारा बने, ना कि पुराना दिग्गज जीते 20161115_sd_undertaker--a22f67a98123e4a5556a9fc19f2ec647 खिताबी जंग में अंडरटेकर स्टार पावर को बढ़ाने का काम करेंगे, ना कि उसे जीतने का। 51 साल की उम्र में उनके कंधों पर ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं है की, वो आम दर्शकों को WWE की ओर खींचे। उन्होंने अपने 24 साल के कैरियर में हजारों की संख्या में लोगों को WWE की ओर खींचा, जिसके लिए कंपनी उनकी शुक्रगुजार है। रॉयल रम्बल खिताबी भिड़ंत में अपनी उम्मीदवारी घोषित करके उन्होंने सिर्फ स्टार पावर को बढ़ाने का काम किया है। इन दिग्गजों का इस्तेमाल नये सितारों के पदार्पण में किया जाए, तो ज्यादा फायदेमंद होगा। WWE की प्रगति तब तक नहीं हो सकती, जब तक कि वो ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और टेकर जैसे दिग्गज पार्ट टाइमर्स पर भरोसा करती रहेगी। अब नये सितारों की जरुरत है, जो कि भीड़ को अपनी तरफ खींचे। केविन ओवंस और सैमी जेन जैसे सितारों के लिए ये साल कैरियर के लिहाज से बेहतरीन रहा। अंडरटेकर को छोड़कर अगर कोई फुल टाइमर खिताब हासिल करता है तो ये सही मायनों में रैसलिंग की जीत होगी। #3 रैसलमेनिया में बड़े खिताब की जरुरत नहीं the-undertaker-wwe-return-1481035592-800 दो दशक तक WWE में अंडरटेकर का डंका बजा है। रिंग में आने से पहले ही रिंग में खड़े रैसलर में खौफ समा जाता था। इन बीस सालों में टॉप के रैसलर में शुमार करना आसान काम तो नहीं रहा होगा। रिंग में उतरते ही सुर्खियां बन जाती। अगर वह खिताब नहीं भी जीतते हैं, तो उनके चमक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। अब तक 24 रैसलमेनिया का हिस्सा रहे अंडरटेकर रिंग में हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे। बहुत से लोगों का ये मानना है कि वह इतने रैसलमेनिया का हिस्सा रहे हैं कि अब उन्हें खिताब जीतने की कोई जरुरत नहीं है। विंस का एक बयान काफी चर्चित रहा कि खिताब रैसलर को नहीं बनाता, बल्कि रैसलर खिताब को बनाता है। खिताब और खिताबी चुनौतियां स्टार नहीं बनाती हैं, और न ही पहले से स्टार रहे दिग्गजों के स्टारडम में कोई इजाफा ही कर पाती है। दिग्गज तो खुद खिताबी जंग की शोभा बढ़ाते है। #2 एक साल में सिर्फ दो बार नजर आते हैं undertakerwm29_crop_north-1481632842-800 एक चीज़ जो अंडरटेकर को महान बनाती है, वो है उनका मायावी होना। उनके रिंग में उतरते ही बड़ी बात बन जाती है, क्योंकि WWE की दुनिया में उनके बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं है। अंडरटेकर जब टीवी पर आते हैं तो एक जादुई समां बांध देते हैं। ये जादुई समां उनके ऊपर चार चांद लगा देता है। अगर अंडरटेकर रम्बल जीतकर अगले खिताबी जंग के लिए आगे बढ़ते हैं तो उन्हें ज्यादा समय देना पड़ेगा। इससे उनके मायावी संसार का जादू कम हो सकता है, क्योंकि अगर अंडरटेकर का मायावी जाल खत्म तो उनका कैरियर रैसलिंग की दुनिया में भी लुप्त होने की कगार पर पहुंच जाएगा। डैडमेन ने अपने 70 फीसदी मैच जीते हैं, और 95 फीसदी रैसलमेनिया में जीते हैं। अगर वह रम्बल जीतते हैं, तो वह खिताब जीत जाएंगे, और ऐसा होते हुए कोई देखना नहीं चाहता है। #1 अंडरटेकर बनाम सीना को खिताब की जरुरत नहीं undertaker and john cena रैसलमेनिया में जब भी ड्रीम मैच की बात होती है, तो उसमें आस्टिन बनाम होगन, शॉन माइकल बनाम ब्रूनो सेम्मार्टिनो और साथ ही जॉन सीना बनाम अंडरटेकर भिड़ंत की बात होती है। पेशेवर रैसलिंग में दोनों ही बड़े नाम है, जिनका पिछले दशक डंका बजा है। बावजूद इसके दोनों ही दिग्गजों ने सबसे बड़े पे-पर-व्यू (पीपीवी) से दूरी बनाए रखी। बहुत सालों से लोगों का ये मानना रहा कि सीना का काम किसी बढ़ती लहर को रोकना है। बावजूद इसके विंस ने सीना को लैसनर के साथ भिड़ंत कराकर समय बर्बाद किया। हां, समय बर्बाद, क्योंकि लैसनर पार्ट टाइमर रैसलर हैं, और उन्हें किसी पार्ट टाइमर जैसे गोल्डबर्ग के खिलाफ उनका ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिए। जबकि लहर रुक गई है, इससे अंडरटेकर और सीना की भिड़ंत में किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। इस भिड़ंत में WWE के रैसलमेनिया में नया रिकॉर्ड बनाने के सारे गुण मौजूद है। आस्टिन और होगन के बीच तो अब कोई मुकाबला नहीं होने जा रहा, लेकिन अंडरटेकर और सीना के बीच मुकाबला बिना किसी खिताब के पैसा वसूल माना जाएगा।