5 कारण, आखिर अंडरटेकर को क्यों नहीं जीतना चाहिए Royal Rumble

#4 नया सितारा बने, ना कि पुराना दिग्गज जीते
20161115_sd_undertaker--a22f67a98123e4a5556a9fc19f2ec647

खिताबी जंग में अंडरटेकर स्टार पावर को बढ़ाने का काम करेंगे, ना कि उसे जीतने का। 51 साल की उम्र में उनके कंधों पर ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं है की, वो आम दर्शकों को WWE की ओर खींचे। उन्होंने अपने 24 साल के कैरियर में हजारों की संख्या में लोगों को WWE की ओर खींचा, जिसके लिए कंपनी उनकी शुक्रगुजार है। रॉयल रम्बल खिताबी भिड़ंत में अपनी उम्मीदवारी घोषित करके उन्होंने सिर्फ स्टार पावर को बढ़ाने का काम किया है। इन दिग्गजों का इस्तेमाल नये सितारों के पदार्पण में किया जाए, तो ज्यादा फायदेमंद होगा। WWE की प्रगति तब तक नहीं हो सकती, जब तक कि वो ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और टेकर जैसे दिग्गज पार्ट टाइमर्स पर भरोसा करती रहेगी। अब नये सितारों की जरुरत है, जो कि भीड़ को अपनी तरफ खींचे। केविन ओवंस और सैमी जेन जैसे सितारों के लिए ये साल कैरियर के लिहाज से बेहतरीन रहा। अंडरटेकर को छोड़कर अगर कोई फुल टाइमर खिताब हासिल करता है तो ये सही मायनों में रैसलिंग की जीत होगी।