रैसलमेनिया में जब भी ड्रीम मैच की बात होती है, तो उसमें आस्टिन बनाम होगन, शॉन माइकल बनाम ब्रूनो सेम्मार्टिनो और साथ ही जॉन सीना बनाम अंडरटेकर भिड़ंत की बात होती है। पेशेवर रैसलिंग में दोनों ही बड़े नाम है, जिनका पिछले दशक डंका बजा है। बावजूद इसके दोनों ही दिग्गजों ने सबसे बड़े पे-पर-व्यू (पीपीवी) से दूरी बनाए रखी। बहुत सालों से लोगों का ये मानना रहा कि सीना का काम किसी बढ़ती लहर को रोकना है। बावजूद इसके विंस ने सीना को लैसनर के साथ भिड़ंत कराकर समय बर्बाद किया। हां, समय बर्बाद, क्योंकि लैसनर पार्ट टाइमर रैसलर हैं, और उन्हें किसी पार्ट टाइमर जैसे गोल्डबर्ग के खिलाफ उनका ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिए। जबकि लहर रुक गई है, इससे अंडरटेकर और सीना की भिड़ंत में किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। इस भिड़ंत में WWE के रैसलमेनिया में नया रिकॉर्ड बनाने के सारे गुण मौजूद है। आस्टिन और होगन के बीच तो अब कोई मुकाबला नहीं होने जा रहा, लेकिन अंडरटेकर और सीना के बीच मुकाबला बिना किसी खिताब के पैसा वसूल माना जाएगा।