महिला रैसलर्स के बीच हुआ पहला हैल इन ए सैल मैच ने इतिहास तो रचा, लेकिन ये उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा
Advertisement
मैं यहाँ पर कुछ गलत नहीं कह रहा हूँ। रविवार रात को साशा बैंक्स और शार्लेट ने इतिहास रचा। उन दोनों के बीच केवल पहला हैल इन ए शैल मैच नहीं हुआ, बल्कि पहली बार महिलाओं ने किसी पे-पर-व्यू का समापन किया है।
इसकी टाइमिंग अच्छी थी क्योंकि शो साशा बैंक्स के होमटाउन में आयोजित की गयी थी और हमे पता था कि साशा बैंक्स शो की मुख्य आकर्षण होंगी। इसमें कोई शक नहीं की उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन मैच का नतीजा वैसा नहीं रहा जैसी हमने अपेक्षा की थी। खासकर दो कमाल की एंट्रेंस के बाद।
ये रही महिलाओं के पहले हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू की कुछ कमियां:#5 ये मैच हम कई बार देख चुके हैं
अब जब WWE रॉस्टर 2 हिस्सों में बंट चुका है, तो महिलाओं का डिविजन पेपर पर काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। इसके नतीजे से हमे हर हफ्ते रॉ पर वहीँ देखें दिखाए मैचेस देखने मिलते हैं।
शार्लेट और साशा बैंक्स को हम NXT के दिनों से लेकर ब्रैंड के विभाजन तक कई बार आपस में भिड़ते हुए देख चुके है। इस बार फर्क इस बात का था कि उनकी भिड़ंत हैल इन ए सैल में हुई।
अब अगर यहाँ पर साशा बैंक्स को उनका रीमैच मिल गया तो हमे इन दोनों को वापस देखना पड़ेगा। इतिहास की नज़र से हम इस मैच को लेकर खुश हैं, लेकिन असलियत में इसमें कुछ नया नहीं है।
आप हमें गलियां दें उसके पहले बता दूं कि हमे दोनों के मैच से खुश हैं।