पहली बार किये जाने के लिए ये अच्छा आईडिया था। लेकिन ऐसा हर बार होता है इसलिए उसमें वो बात नहीं बची। शार्लेट और साशा बैंक्स का मैच रिंग के बाहर भिड़ंत से शुरू हुई। जब साशा बैंक्स को टेबल पर फेंका गया तब हम अपने सामने क्लासिक मैच को घटते हुए देख रहे थे। और हमे वापस स्ट्रेचर देखने मिला। वही चीज़ जो हमने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के बीच दो साल पहले हैल इन ए सैल पर देखी थी और डेनियल ब्रायन के साथ रैसलमेनिया 30 पर देखी थी, वहीँ हमने रविवार को भी देखी। साशा जब स्ट्रेचर से उठकर रिंग में वापस लड़ने लौटी तब उनके अनुभव की कमी दिखाई दी और ऐसा लगा की उन्हें ये सुनहरा मौका देने में कहीं जल्दबाज़ी तो नहीं हो गयी।
Edited by Staff Editor