Ad
NXT में हुए साशा बैंक्स और बेली के मुकाबले के विपरीत इस मैच में फ्लो नहीं दिखा। ना इसमें यादगार बननेवाली स्टोरीलाइन थी। दोनों महिलाओं में काबिलियत की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें कुछ विभगों में काम करने की सख्त जरूरत है। उसमें से एक है साइकोलॉजी, जैसा हम फ्लेयर और स्टीमबोट के मुकाबले में देखा करते थे, जहाँ पर हर मूव का कोई मतलब बनता था। या फिर ब्रेट हार्ट के मैचेस जहाँ पर वे किसी न किसी शरीर के अंग से काम करते थे। इसमें कई छोटी-छोटी बातें होती हैं, एडी ग्युरेरो की श्रद्धांजलि वाला शो भी बढ़िया था, लेकिन उसमें भी थोड़ी खमियां थी।
Edited by Staff Editor