#4 दर्शकों को ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मैच पसंद नहीं आएगा
अप्रैल से लेकर जून तक रोमन रेंस तीन पीपीवी का हिस्सा थे और तीनों में दर्शकों के चैंट्स ज्यादा सुनाई दिए। वहां दर्शकों ने "डिलीट", "बोर", "सीएम पंक" और "NXT" जैसे चैंट्स करने शुरू कर दिए। फिर रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट तक दर्शक अपने ग़ुस्से को काबू में रखे रहें क्योंकि अधिकतर को ऐसा लग रहा था कि यहां रोमन रेंस चैंपियन बन जाएंगे।
इसके बाद वापस जब रोमन रेंस ब्रुकलिन के दर्शकों के सामने रिंग में उतरें, तब उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया। लेकिन अगर उसमें उनकी जगह बॉबी लैश्ले होते तो शायद उनके साथ ऐसा कुछ नहीं होता।
Edited by Staff Editor