पार्ट-टाइम रैसलर्स के लिए नहीं है ये शो
रैसलमेनिया के शो के लिए कहा जाता है कि शो पर पार्ट-टाइमर्स का ज्यादा दबदबा रहता है, लेकिन इस बार के रैसलमेनिया में फिलहाल अभी तक ऐसा कोई नाम सामने नहीं आया है। बतिस्ता, अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, लैसनर और ट्रिपल एच रैसलमेनिया के शो पर पार्ट टाइमर के रुप में होने के बावजूद नज़र आ चुके हैं। लेकिन इस साल ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का मैच फुल-टाइम रैसलर के मैच की तरह होगा। वहीं बाकी मैचों में फिलहाल कोई पार्ट-टाइमर सुपरस्टार नज़र नहीं आ रहा है। हालांकि सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबले की अफवाह जरुर चल रही है लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।
Edited by Staff Editor