रोमन रेंस को लेकर किया जा रहा एक्सपेरिमेंट खत्म होगा
रैसलमेनिया 34 पर अगर रोमन रेंस अगर ब्रॉक लैसनर को हरा देते हैं तो रोमन रेंस को टॉप स्टार के रुप के लिए किसी क्राउन की जरुरत नहीं होगी। हम रोमन रेंस को तीन बार रैसलमेनिया पर देख चुके हैं। वह WWE चैंपियनशिप, ग्रेंड स्लैम और रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं। रोमन रेंस के रैसलमेनिया 34 पर जीतने के बाद WWE को साल 2015 से चली आ रही स्टोरीलाइन को जिसमें रोमन रेंस को WWE के टॉप स्टार के रुप क्राउनिंग करने की बात कही गई थी, उसे खत्म कर देना चाहिए। हम जानते हैं कि वह आने वाले कई रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे लेकिन फिलहाल उनकी ये स्टोरीलाइन यहीं खत्म कर देनी चाहिए। लेखक: एबी मोरालेस, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor