ब्रे वायट का किरदार
हम सब जानते हैं कि ब्रे अपनी प्रतिभा से रिंग के अंदर एक अलग उर्जा ला देते हैं। दिक्कत सिर्फ ये है कि डेब्यू के बाद से उनका किरदार बिल्कुल भी बदला नहीं है। पिछले कुछ समय से वो अपने प्रतिद्वंदियों से सीधे ज्यादा बात कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में ब्रे ने महत्वपूर्ण मैचों में जीत से ज्यादा हार का सामना किया है। इससे उनका किरदार कुछ कमज़ोर नज़र आ रहा है, इसलिए अगर वो अपने आपको श्रेष्ठ समझ रहे हैं, तो ये उनकी बड़ी भूल होगी। रैंडी फिलहाल वायट के सुरक्षा घेरा से अलग हो गए हैं। इससे दर्शकों के सामने वायट निम्न स्तर पर आ गए है, जहां वो अकेले हैं, और अपने आप से प्रश्न कर रहे हैं कि क्या हुआ?
Edited by Staff Editor