पुरानी यादों को ताजा किया
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन ने एटिट्यूड एरा के शुरुआती दिनों की याद दिला दी। उस समय रैसलमेनिया 14 के बाद अंडरटेकर और केन की जोड़ी में दरार आ गई थी। इसके बाद केन ने पॉल बियरर के साथ मिलकर अंडरटेकर के लिए कब्र खोदी थी। उस समय दर्शकों के एक डरावना माहौल तैयार किया गया था। मौजूदा परिदृश्य में भी ऑर्टन कुछ उसी तरह का माहौल तैयार करने में लगे हैं। रिंग के बाहर इसे कुछ दिलचस्प नज़ारा जरुर माना जा सकता है। स्मैकडाउन की पहचान तब तक ही कायम है, जब तक रॉ से हटकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसलिए, ओर्टन और वायट की दुश्मनी में कुछ नया देखने को मिले, तब जाकर दर्शकों का असली मनोरंजन होगा।
Edited by Staff Editor