पिछले मंडे नाइट रॉ पर ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया 33 पर उनके साथ मुकाबला करने का ऑफर दिया था। सैथ रॉलिंस का चोट के कारण इस मैच में शामिल होना मुश्किल है। इस मैच की पुष्टि के लिए अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है क्या वास्तव में सैथ रॉलिंस का मुकाबला करते नज़र आएंगे, यह तो वक्त ही बताएगा। हम सब जानते हैं कि सैथ NXT के दिनों में ट्रिपल एच एक गोल्डन बॉय हुआ करते थे। जहां वह पहली बार NXT चैंपियन बने। इसके बाद सैथ के मेन रोस्टर में डैब्यू करने के बाद ट्रिपल एच ने अपने शील्ड के मेंबर में से सैथ को चुना, लेकिन उसके बाद सबकुछ बदल गया, जब वह केविन ओवंस के लिए आए और फिर समोआ जो को सैथ के सामने उतारा। क्या इन सारी घटनाओं से मान लें कि एक और टैलेंट का अंत होने जा रहा है, क्या यह ठीक है, खैर बिना किसी देरी के हम आपको 5 कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रिपल एच रैसलमेनिया 33 पर सैथ को हराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
सैथ को मिड-कार्ड मेंं भेजने के लिए
शील्ड से मेन इवेंट में आने के बाद से सैथ WWE की मुख्य फेस के रुप में रहे हैं। वह ज्यादातर समय मिड-कार्ड में ही रहे हैं, लेकिन उसके बाद रैसलमेनिया 32 से लेकर अभी तक वह चोटों से जूझ रहे हैं। चोट के बाद वापसी करने पर ऐसा लगता है जैसे WWE उन पर भरोसा खो दिया है। सैथ का हाल ही का सफर कुछ खास नही रहा है। हमें लगता है कि सैथ को रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच का सामना करना चाहिए और अगर सैथ इसमें जीत हासिल नही कर पाते हैं तो वह अपनी विश्वास खो देंगे और WWE के लिए उन्हें मिड कार्ड पर भेजना आसान हो जाएगा।
एजे स्टाइल्स का प्रभाव
क्या कोई हमें यह बता सकता है कि आखिर क्यों एजे स्टाइल्स अपने पहले रैसलमेनिया मैच में क्रिस जैरिको के खिलाफ हार गए थे। इसका एक ही कारण हो सकता है कि WWE क्रिस जैरिको को एक अनुभवी के रुप में देखना चाहती थी जो रैसलमेनिया पर एक अच्छा पल था। इसके बाद अगली मंडे नाइट रॉ पर क्या हुआ था, एजे स्टाइल्स WWE टाइटल के नबंर एक दावेदार के रुप में सामने आए और जैरिको के खिलाफ हुई हार से उनके खिलाफ कोई असर नही पड़ा। WWE सैथ रॉलिंस के केस में भी यही कर सकता है। उन्हें दिग्गज ट्रिपल एच को रैसलमेनिया मूमेंट के लिए भेजना चाहिए, लेकिन उसी समय सैथ को आगे बढ़ाने के लिए पुश देना चाहिए।
फिउड को जारी रखने के लिए
अगर WWE के पास ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस की फिउड को खत्म करने के लिए रैसलमेनिया पर जगह देने के लिए कोई वजह नही हैं तो WWE को इस मैच में ट्रिपल को जीताने के लिए एक गुप्त रणनीति अपनानी होगी। हमें लगता है कि यह फिउड सैथ की लगातार चली आ रही चोटों से बाहर आने के लिए एक अवसर की तरह होगा। इस मैच में ट्रिपल एच के जीतने से कुछ अधूरा रह जाएगा और इसके बाद WWE इसे आगे बिल्डअप कर सकता है।
सैथ की चोट के कारण
सबसे बड़ी समस्या इस मैच को लेकर अगर कोई है तो वह है सैथ रॉलिंस की चोट, जी हां, ऐसा लगता है कि सैथ अपनी चोट से पूरी तरह उबरने के एकदम पास है लेकिन क्या वह रैसलमेनिया 33 पर रैसलिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। WWE इस मैच को एक अनसुलझे मैच की गिमिक के रुप में काम कर सकता है और जिससे WWE इसका फायदा हो सकता है। क्या ट्रिपल एच एक बार फिर सैथ को अपने घुटनों पर गिराकर जीत हासिल करेंगे। इसके बाद शायद हम शील्ड के मेंबर की प्रतिद्वंद्विता को वापस पाते देख सकते है।
न्यू एवोल्यूशन
न्यू एवोल्यूशन एक अनौपचारिक नाम है जो ट्रिपल एच के साथ केविन ओवंस और समोआ जो के फॉर्म में आने की उम्मीद है और इसके बाद साथ भी चौथे सदस्य के बारें में भी पता चलेगा। हमें लगता है कि रैसलमेनिया से अच्छी जगह इसके लिए नहीं हो सकती है।
न्यू एवोल्यूशन ट्रिपल एच को जीत दिला सकता है और रॉलिंस के साथ इन मेबंर जैसे केविन ओवंस और समोआ जो फिउड करने का मौका भी देगा। अब आप ही बताइए ऐसी एपिक फिउड कौन नहीं देखना चाहेगा। अगर न्यू एवोल्यूशन रैसलमेनिया 33 से आता है तो यह ट्रिपल एच के स्टेटमेंट को को प्रभावी बनाने का मौका देगा।
देखना दिलचस्प होगा कि क्या रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होता है या नही, हमें लगता है फैंस इस मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।