फिउड को जारी रखने के लिए
अगर WWE के पास ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस की फिउड को खत्म करने के लिए रैसलमेनिया पर जगह देने के लिए कोई वजह नही हैं तो WWE को इस मैच में ट्रिपल को जीताने के लिए एक गुप्त रणनीति अपनानी होगी। हमें लगता है कि यह फिउड सैथ की लगातार चली आ रही चोटों से बाहर आने के लिए एक अवसर की तरह होगा। इस मैच में ट्रिपल एच के जीतने से कुछ अधूरा रह जाएगा और इसके बाद WWE इसे आगे बिल्डअप कर सकता है।
Edited by Staff Editor