"सी एम पंक" नाम का जाप एक ऐसा जाप है जो लागता है कि उन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है जो अपने घरों में बैठकर WWE को देखते हैं। कुछ फैंस शिकायत करते हैं उनके नाम का यह जाप इस समय काम कर रहे रैसलरों के लिए अपमानजनक है जबकि कुछ का मानना है कि यह बताता है कि WWE का वर्तमान स्तर कितना नीचे पहुंच गया है।
बेशक सी एम पंक पिछले 15 सालों में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी अनुपस्थिति ने WWE में एक ऐसी खाली जगह बना दी है जिसे भरा नहीं जा सकता। यही कारण है कि हजारों फैंस उनके WWE छोड़कर चले जाने को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
बेहद अपमानजनक तरीके से अपना पहला UFC मुकाबला हारने के बावजूद पूरे अमेरिका भर के लाखों फैंस अभी भी इस 38 साल के रैसलर का नाम WWE के हर लाइव इवेंट्स में पुकारते हैं।
Advertisement
यहां 5 कारण बताये जा रहे हैं कि क्यों हम अब भी सी एम पंक के नाम का शोर WWE में सुनते हैं -
5 - उनकी वापसी की संभावना अभी भी है
Advertisement
अगर किसी बात की संभावना होती है तो फैंस उसे हकीकत में बदलने की और भी कोशिश करते हैं। पहले भी हम WWE और उसके स्टार्स के बीच जबर्दस्त ब्रेकअप्स देख चुके हैं जो कि उनकी नाटकीय वापसी के बाद सुलझ गया था। होगन, ऑस्टिन, अल्टीमेट वॉरियर्स और बतिस्ता ये सभी कंपनी को ख़राब रिश्तों की वजह से छोड़ चुके थे लेकिन फिर बाद में आश्चर्यजनक तरीके से वापस लौट आये। विंस के टॉप टैलेंट के प्रति दृष्टिकोण और उन्हें संभालने के तरीके, बैक स्टेज में कई बहसों और झगड़ों के कारण बन चुके हैं और सी एम पंक इसी माहौल के एक और भुक्तभोगी हैं।
कई घटिया ब्रेकअप्स हो चुके हैं और कई चौंका देने वाली वापसी भी, इन सब को देखते हुए सी एम पंक की WWE में वापसी से कोई हैरानी नहीं होगी।
1 / 5
NEXT