4 - वे WWE के आधार थे
Ad
Ad
2011 के बाद से जॉन सीना के साथ, सी एम पंक भी कंपनी का आधार बने हुए थे। जब आप किसी इमारत का एक स्तंभ उखाड़ देते हैं तो पूरी इमारत हिलने लगती है। कई सालों तक दुनिया भर के कई फैंस का WWE देखने का वो एक प्रमुख कारण बने हुए थे।
Ad
वे कई पीपीवी, नेटवर्क स्पेशल और रैसलमेनिया के केंद्र थे। उनका नाम ब्रैंड का पर्यायवाची बन गया था और उन्होंने कई सालों तक एक टॉप आकर्षण होने का बोझ उठाया था।
Ad
अगर आपको सीना के मैचों में बहुत दिलचस्पी नहीं थी तो इसकी जगह पंक के मुकाबले जरूर आपके लिए और अधिक रोमांचकारी होते होंगे। WWE के लिए जिसे मनोरंजन माना जाता है पंक उसी के विकल्प थे।
Ad
Edited by Staff Editor