2 - ट्रिपल एच के प्रति नफरत के कारण
Ad
Ad
इस बात में अब कोई रहस्य नहीं रह गया है कि पिछले दो दशकों में रिंग के अंदर और बाहर दोनों में ही ट्रिपल एच ने कई सुपरस्टार्स को बर्बाद किया है। पूर्व में, उनकी अनटचेबल मौजूदगी ने इस 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन को कई मौकों पर अपने मसल्स का प्रदर्शन करने का मौका दिया है। ट्रिपल एच विंस के पसंदीदा रैसलर का सबसे अच्छा उदाहरण हैं। वे लंबे चौड़े और गठीले, हैंडसम और शातिर हैं। मतलब विंस की पसंद की उनमे हर वो बात है जो सी एम पंक में नहीं है। यह बिलकुल साफ़ है की अब हंटर भी इसे दूसरों पर लागू कर रहे हैं।
Ad
Ad
2014 में WWE छोड़ने के बाद, पंक अपने अच्छे दोस्त कॉल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर गए थे और वहां उन्होंने सीओओ के खिलाफ बहुत से सनसनीखेज खुलासे और कड़वी बातें कही थीं। वहां उन्होंने दावा किया था कि द गेम उन्हें उनके डेब्यू के समय से ही उन्हें पसंद नहीं करते थे और लगातार उन्हें निकालने की कोशिश में लगे रहते थे। यहां तक कि कंपनी ने उनका निकाले जाने का लेटर उन्हें उनकी वेडिंग के दिन भेजा।
Ad
यह सब जबरदस्ती के मनमुटाव की वजह से पैदा हुई दुश्मनी थी। यानि कि ट्रिपल एच ने सिर्फ अपने एट्टीट्यूड के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसलिए फैंस अधिकारियों को झुकने पर मजबूर करने के लिए हर मिले मौके पर उनके सामने पंक के नाम का शोर मचाते हैं।
Ad
Edited by Staff Editor