1 - एटीट्यूड एरा के बाद के वो सबसे ज्यादा रोमांचक व्यक्ति थे
Ad
Ad
याद कीजिये कि किस प्रकार ऑस्टिन अपने अगले दांव का अनुमान लगाने के लिए दर्शकों को अपनी सीटों से चिपक जाने को मजबूर कर देते थे। सी एम पंक ने उनकी इस भूमिका को चुना और इसे नई ऊंचाइयों पर ले गए। पीजी एरा में लोगों को चौकाने और हैरान करने के मामले में WWE में जबर्दस्त गिरावट आयी। इसके विपरीत पंक ने लगातार लोगों को चौकाने और हैरान करने का काम किया।
Ad
Ad
वो कंपनी के टॉप स्टार के आईडिया के खिलाफ गए : इसके बावजूद उनका टॉप पर पहुंचना उनके स्वाभाविक टैलंट का परिणाम था न कि विंस के द्वारा तय किये गए प्रोग्राम का। उन्होंने विंस के नियमों को मानने की बजाय वह किया जो उन्हें सही लगा। उन्हें वही आजादी मिली थी जो सीना को दी गयी है और समय समय पर उन्होंने कई बार उसे मात भी दी।
Ad
Ad
जब किसी एक आदमी को ही कंपनी का बहुत ज्यादा सपोर्ट मिल जाता है और दूसरा बिना किसी खास सपोर्ट के ही टॉप तक पहुंच जाता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की जरूर कुछ खास हुआ होगा। वह करिश्माई, रौबीले, प्रेरणादायक, विवादित और मनोरंजक थे। उन्होंने लोगों को एटीट्यूड एरा का वही अनुभव कराया जहां आप बिलकुल अंदाजा नहीं लगा पाते थे कि हर बार माइक पकड़ने के बाद वो क्या कहने जा रहे हैं।
Ad
Ad
लेखक मैथयूज, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor