#3 उभरते रैसलर्स को होगा फायदा
WWE के पास वो सारे यंत्र है जिससे किसी भी रैसलर को बेहतर किया जा सकता है, और NXT ने यही किया है। इस साल का रॉयल रंबल वहीं के रैसलर्स से भरा होगा, जैसे कि बॉबी रूड, नाकामुरा और चैड गेबल। इस समय NXT ने ये निश्चित किया है कि भविष्य में WWE के पास कई बेबीफेस और हील्स हों। जब ये मेन रॉस्टर पर आते हैं तब ये WWE की क्रिएटिव राइटिंग की भेंट चढ़ जाते हैं। रॉयल रम्बल ने कई ब्रेकआउट स्टार्स को मेन इवेंट स्टार्स बनाने में मदद की है, जैसे कि 1998 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। यही हाल 2006 में रे मिस्टीरियो और 2005 के रॉयल रंबल मैच में जीतकर ट्रिपल एच के साथ एक पिक्चर परफेक्ट फ़्यूड करने के कारण बतिस्ता के साथ हुआ। अगर WWE रॉयल रंबल मैच में सर्वाइवर सीरीज वाली गलती ना करे और पार्ट टाइमर कर्ट एंगल, ट्रिपल एच तथा शेन मैकमैहन को अतिरिक्त तरजीह ना दें तो हम एक बेबीफेस को यहां एक जबरदस्त स्टार बनते हुए देख सकते हैं, जिसकी उन सभी नए रैसलर्स को ज़रूरत है, जैसे एक समय पर उन लेजेंड्स को थी।