#4 ये एक क्रांति लेकर आएगा
विंस मैकमैहन ने 2014 में स्टोन कोल्ड से कहा था कि रैसलर्स स्पॉटलाइट नहीं ले पा रहे हैं। यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि WWE के पास टैलेंट का भंडार है और वो लगातार दुनियाभर से नए रैसलर्स को अपने साथ जोड़ रहा है। इसलिए ये ज़रूरी है कि वो इस भीड़ में कहीं खो ना जाए और कहीं ये शफल उन्हें गायब ना कर दे। कम्पनी के पास इतने सारे शोज हैं कि वो कहीं भी इन्हें इस्तेमाल कर सकती है। कम्पनी के पास मौका है कि वो इन अंडरयूटिलाइज और खुद को बेहतर कर रहे रैसलर्स को फैंस के साथ जुड़ने का मौका दे और ये भी देख सके कि क्या उनमें मेन इवेंट वाले रैसलर्स जैसा माद्दा है। शुरुआत में विंस द्वारा कही गई बात उनके लिए ही मुश्किल बनी है क्योंकि डॉल्फ ज़िगलर, जैक राइडर और सिज़ेरो जैसे रैसलर्स कभी खुद की पहचान नहीं बना सके। जॉन सीना और ट्रिपल एच सरीखे रैसलर्स को अब कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है पर रूसेव, नाकामुरा और फिन बैलर एक अच्छा मैच प्रस्तुत कर सकते हैं अगर उन्हें मौका दिया जाए तो।