#5 एक नए स्टार को बनाने का मौका
जिन रैसलर्स ने एक समय तक कंपनी को आगे बढ़ाया उनमें से ज़्यादातर रिटायर ही चुके हैं या फिर कम्पनी के साथ पार्ट टाइम काम करते हैं। मौजूदा समय के ब्रे वायट को ही ले लीजिए। इन्हें मौजूदा समय का अंडरटेकर माना जाता था, ओर क्रिएटिव टीम ने इनके किरदार को बेकार कर दिया। वहीं डीन एम्ब्रोज़ में वो बात थी कि वो एक ब्रेकआउट स्टार बन सकते थे, पर उन्हें अपने साथी शील्ड साथियों जितनी सफलता नहीं मिली। फिन बैलर में वो सारी खूबियां है जो उन्हें हर चैंपियनशिप के योग्य बनाती हैं, पर विंस के आधार पर वो फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं है। यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि जिन पुराने रैसलर्स को बहुत तरजीह मिल रही है उन्हें एक एक्साईटमेंट को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर WWE ये चाहती है कि आने वाले समय में उनके इस बड़े टैलेंट पूल में से स्टार्स को आगे नाम मिले तो रॉयल रंबल पर जीत एक फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बनाने का उनके पास अच्छा मौका है। लेखक: एवर्न द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला