एक ऐसी चाल में जिसने दुनिया भर में सबको हैरान कर दिया, एजे स्टाइल्स ने रैसलिंग के मक्का कहे जाने वाले मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए एक लाइव इवेंट में, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेन्स को हरा दिया। यह हैरान करने वाला कदम जरूर था लेकिन जब इसके बारे में हमने गहराई से सोचा तो यही पाया कि यह WWE की एक शानदार चाल है। यह एक ऐसा बेहतरीन कदम है जिसने एक साथ कई समस्याओं को हल हर दिया। यहां 5 ऐसे अच्छे कारण बता रहे हैं जो इशारा करते हैं कि एजे स्टाइल्स एक परफेक्ट यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं।
# 5 यूएस ओपन चैलेंज को वापस लाना
जब जॉन सीना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे, तो वो हर हफ्ते टाइटल के मौके के लिए बैकस्टेज से एक रैसलर को बुलाते थे। एजे स्टाइल्स जॉन सीना जैसे सुपरस्टार भले ही नहीं हैं, वो उनसे बहुत ज्यादा अच्छे रैसलर जरूर हैं। सोचिये अगर एजे भी यूएस चैलेंज को वापस लाते हैं तो हम किस बेहतरीन स्तर के मैच हर हफ्ते लगातार देख सकते हैं। बैकस्टेज पर ऐसे कई बेहतरीन टैलेंट मौजूद हैं जिन्हे अब तक सही तरीके से स्मैकडाउन लाइव पर टेलीविजन समय नहीं मिल पाया है। टाय डिलिंजर, जैसन जॉर्डन और ल्यूक हार्पर तो बस ऐसे कुछ नाम हैं जो इसमें शामिल हैं। यह रोस्टर ऐसे ही कई और नामों से भरा हुआ है। यूएस ओपन चैलेंज हर किसी को चमकने का मौका तो देगा ही, साथ ही इस बेल्ट की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएगा। केविन ओवंस की रैसलिंग क्षमता पर भी किसी को शक नहीं है लेकिन उनका कैरेक्टर ऐसा है जो हर समय मुकाबले से दूर ही रहना चाहता है। एजे स्टाइल्स यूएस टाइटल को काम करने वालों का टाइटल बना सकते हैं और दर्शकों को लगातार बैकस्टेज एरिया में मौजूद अंडरडॉग माने जाने वाले रैसलरों को भी एक्शन करते देखने का मौका दे सकते हैं।
# 4 यूएस चैंपियन कैनी ओमेगा से ध्यान हटाना
पिछले हफ्ते NJPW अमेरिका पहुंचा और लोगों को याद रहने लायक शो दिखाया। कनाडा के अपने कैनी ओमेगा शायद दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर हैं। जब से वे चैंपियन बने हैं, हर और उनकी चर्चा हो रही है। WWE को NJPW द्वारा फैलाये जा रहे बज्ज का जवाब देने की जरूरत थी और एजे स्टाइल्स को बेल्ट देना, निश्चित तौर से इसी दिशा में उठाया गया एक अच्छा कदम है। एजे स्टाइल्स के बहुत सारे डाई हार्ड फैंस हैं जो ओमेगा को भी पसंद करते हैं और समय के साथ यह कदम ओमेगा से उनका ध्यान हटाने में कामयाब हो सकता है।
# 3 यह उन्हें WWE टाइटल मिक्सअप से बाहर रखेगा
हमें हाल में ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थीं कि जॉन सीना बैटलग्राउंड पर एक फ्लैग मैच में जॉन सीना रुसेव को हरा देंगे और उसके बाद वे अपने अगले प्रतिद्वंदी की ओर बढ़ जायेंगे। यह प्रतिद्वंदी जिंदर महल हो सकते हैं क्योंकि वो ऐसे रैसलर हैं जिनका सुपर सीना से टाइटल के लिए कभी मुकाबला नहीं हुआ है। समरस्लैम को देखते हुए, WWE स्टाइल्स को भी एक महत्वपूर्ण जगह पर रखना चाहता है लेकिन वे शायद उन्हें WWE की टाइटल पिक्चर से दूर ही रखना चाहते हैं, कम से कम इस समय तो ऐसा ही है। बड़ी स्टोरी जॉन का अपना 17 वे टाइटल के लिए होने वाला मुकाबला बनेगी। एजे को निश्चित रूप से WWE टाइटल को जीतने का मौका जरूर दिया जायेगा पर हाल फिलहाल इसकी उम्मीद कम ही है।
# 2 प्रशंसकों को ऐसा रैसलर देना जिसके लिए वो शोर मचा सकें
आइये रोस्टर के चैंपियंस पर एक नजर डालते हैं। जिंदर महल एक हील हैं, मिज़ एक हील हैं, द उसोस, द ऑथर्स ऑफ़ पेन ये सभी हील हैं, एलेक्सा ब्लिस हील है, नेविल हील है, पीट डन और बॉबी रूड हील है। ब्रॉक लैसनर, नाओमी और असुका को अपवाद स्वरुप छोड़ दिया जाये तो रोस्टर पर मौजूद हर एक चैंपियन हील है। इसलिए कोई भी ऐसा नहीं है जिसके लिए फैंस शोर मचा सकें, कोई भी स्ट्रांग बेबीफेस चैंपियन नहीं है। यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स के रूप में अब कंपनी के पास एक लोकप्रिय बेबीफेस है जिसके लिए फैंस चीयर कर सकते हैं। इसकी WWE के उस सबसे यादगार एरा से तुलना करिये जब हल्क होगन, द अल्टीमेट वॉरियर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे लोकप्रिय बेबीफेस टॉप प्राइज को अपने पास रखते थे।
# 1 यहां तक कि ये शायद लाइव शो में दर्शकों की उपस्थिति को बढ़ाने में भी मदद करें
लगभग एक साल हो गया है जब किसी लाइव इवेंट के दौरान टाइटल चेंज हुआ हो। हर कोई इस अनुमान के साथ ही लाइव शो में जाता है कि उस शो में उसे क्या देखने को मिलने वाला है और इसकी वजह से पिछले कुछ सालों के दौरान लाइव शो के दर्शकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। हैरानी भरे टाइटल चेंज के साथ, WWE के लाइव इवेंट्स में अचानक ही एक अनिश्चितता का माहौल बन सकता है और यह एहसास दिलाया जा सकता ही कि यहां अब कुछ भी हो सकता है। इससे लाइव इवेंट्स में दर्शकों की रूचि निश्चित तौर पर बढ़ेगी।