WWE ने सर्वाइवर सीरीज 2017 के मेन इवेंट में जिंदर महल की जगह अब एजे स्टाइल्स को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डालकर ड्रीम मैच क्रिएट किया है। बेहतर ब्रांड की इस जंग में अब ह्यूस्टन के टोयोटा सेंटर में दो मेगा स्टार आमने-सामने होंगे। WWE के दो सबसे स्किलफुल एथलीट के बीच इस जंग में कई लोगों का मानना है कि बीस्ट, फिनोमिनल वन पर भारी पड़ेंगे। लेकिन रॉयल रम्बल में अपने शानदार डेब्यू के बाद स्टाइल्स ने खुद को WWE के बेस्ट रैसलर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है। स्टाइल्स VS लैसनर की जंग एक बहुत बड़ी क्लैश है और दोनों ही रैसलर्स एक-दूसरे से बेस्ट रैसलर की जंग जीतना चाहेंगे। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जो बताते हैं कि क्यों एजे स्टाइल्स Survivor Series में ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे।
#5 साबित हो जाएगा कि यूनिवर्सल चैंपियन से जीतना संभव है
ब्रॉक लैसनर फ़िलहाल WWE के सबसे प्रोटेक्टेड सुपरस्टार हैं। जॉन सीना को हराने के बाद उन्होंने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी थी और वहां से उन्हें रोकना नामुमकिन हो गया है। लेकिन ब्रॉक लैसनर के साथ प्रॉब्लम यह रही है कि कोई भी चैलेंजर ऐसा नहीं लगा जो उनके लिए थ्रेट साबित हो। स्टाइल्स के पास सारी काबिलियत है, वह टेक्निकली बेहद अच्छे हैं, रिंग्स में उनके पास शानदार मूव्स हैं और स्टाइल्स की जीत से लैसनर के चैलेंजर्स को उम्मीद मिलेगी कि लैसनर को हराना संभव है।
#4 फिन बैलर को मिलेगा मौका
रॉयल रम्बल 2018 पीपीवी में फिन बैलर का सामना ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है लेकिन दोनों रैसलर्स के साइज़ डिफ़रेंस के कारण बीस्ट की जीत तय नज़र आ रही है। लेकिन अगर स्टाइल्स अपना मुकाबला ब्रॉक लैसनर से जीत लेते हैं तो उससे लैसनर की रेप्युटेशन को काफी नुकसान पहुंचेगा और बैलर के भी लैसनर को हराने के चांसेज़ बढ़ जाएंगे।
#3 इवेंट की सबसे बड़ी जीत से स्मैकडाउन लाइव को होगा फायदा
सर्वाइवर सीरीज़ के इस एडिशन में दोनों ब्रांड्स के बीच की बैटल हो रही है। कई मुकाबले सिर्फ थीम के कारण होते दिख रहे हैं लेकिन फिर भी मैच कार्ड काफी इंट्रेस्टिंग हैं क्योंकि दोनों ब्रांड में शानदार टैलेंट हैं। स्मैकडाउन लाइव फ़िलहाल फिगर्स के मामले में रॉ की तुलना में स्ट्रगल कर रहा है और जॉन सीना के जाने से ब्रांड को धक्का लगा है। लेकिन अगर मेन इवेंट में स्टाइल्स की जीत होती है तो इससे भविष्य में स्मैकडाउन को काफी फायदा हो सकता है।
#2 WWE के टॉप रैसलर के रूप में होंगे स्थापित
WWE मैनेजमेंट की आंखों में रोमन रेंस कंपनी के अगले बड़े स्टार हैं लेकिन स्मैकडाउन लाइव में अपनी स्किल्स और फैंस सपोर्ट से एजे स्टाइल्स ने अपना नाम काफी बनाया है। स्टाइल्स के पास शानदार रैसलिंग स्किल्स और पॉपुलैरिटी है और अगर आंकड़ों के अनुसार देखें तो वह सीना के नंबर-1 स्पॉट के असल हक़दार हैं। लैसनर को हराकर स्टाइल्स को कंपनी के टॉप रैसलर बनने का मोमेंटम मिल सकता है।
#1 WWE चैंपियनशिप की बढ़ेगी वैल्यू
जिंदर महल का स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल डिफेंस, बतौर WWE चैंपियन उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस थी। लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वह चैंपियनशिप के लेवल को बढ़ने में नाकामयाब रहे और उनका कैरेक्टर भी कुछ खास नहीं था। एजे स्टाइल्स ने अपने पहले टाइटल रेन में पूरे प्रोग्राम का स्टैंडर्ड बढ़ाया था और अगर अपने दूसरे रेन की शुरुआत में वह लैसनर पर जीत हासिल करते हैं तो इससे WWE चैंपियनशिप की वैल्यू काफी बढ़ जाएगी। लेखक: एवेरंड्रान, अनुवादक: मनु मिश्रा