रैसलिंग के लिए उनका जुनून
एलेक्सा के माता-पिता ने उन्हें एक प्रिंसेज के रुप में बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एलेक्सा को कुछ अगल ही पंसद था। एलेक्सा शुरु से ही रैसलिंग की फैन रही हैं। 20 साल की उम्र में जब उन्हें WWE से डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट ऑफर हुआ तो वह उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। एलेक्सा से जब ये पूछा गया कि रैसलर के रुप में आपका करियर कितना लंबा होगा, तो इसपर जवाब देते हुए एलेक्सा कहती है कि मैं तब तक रैसलिंग करना चाहती हूं जब तक मैं कर सकती हूं, मुझे शुरु से ही रैसलिंग पंसद है लेकिन जब से मैं इससे जुड़ी हूं मुझमें इसके लिए जुनून बढ़ गया है और मैं यहां से जाने से पहले सब कुछ हासिल करना चाहती हूं।
Edited by Staff Editor