WWE Raw के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन के हाथों रे मिस्टीरियो की हार की 5 बड़ी वजह

nter captionE

रैसलमेनिया 35 के लिए अंतिम गिनती शुरू हो गई है। इसी वजह से रैसलमेनिया 35 के रॉ के गो होम एडिशन में एक बार फिर से WWE ने कई मैचों के लिये स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया।

इसी कड़ी में आज रॉ के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो का सामना बैरन कॉर्बिन से हुआ था। इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने रे मिस्टीरियो को एक शानदार मैच में हरा दिया। गौरतलब है कि रैसलमेनिया 35 में बैरन कॉर्बिन का सामना कर्ट एंगल से है। इस मैच के बाद कर्ट एंगल अपने इन-रिंग करियर से रिटायर हो जाएंगे।

ऐसे में आइये जानते है कि वो पांच कारण जिससे बैरन कॉर्बिन को आज जीत मिली।

#5 कर्ट एंगल के खिलाफ कॉर्बिन को एक कड़े चैलेंजर के रूप में दिखाना

NXT के समय में कॉर्बिन को एक बड़े स्टार के रूप में देखा रहा था। हालांकि एक समय फैंस उनसे जुड़ नही पा रहे थे, लेकिन हाल में ही एक बार फिर से वो फैंस से जुड़ रहे हैं। इसके अलावा वो इन रिंग में भी साबित कर रहे हैं कि किसी के साथ रिंग में फाइट कर सकते हैं और अगले मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।

मगर हर बार कॉर्बिन के साथ ऐसा नही हुआ है, उन्हें बुकिंग में अपोलो क्रूज से भी हार का सामना करना पड़ा है। अपोलो इस समय WWE की किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नही है। इसी वजह से लोग अभी तक कॉर्बिन को एक बड़े स्टार के रूप में नही देख रहे थे, जो रैसलमेनिया 35 जैसे शो में कर्ट एंगल जैसे महान रैसलर से फाइट कर सकें। इसके अलावा लोगों में इस मैच को लेकर उत्साह भी कम देखा जा रहा था। ऐसे में फैंस के सामने कॉर्बिन को साबित करने के लिए उन्हें ये मैच जीतना जरूरी था और उन्होंने इस मैच को जीता भी ताकि फैंस एक बार फिर से उन पर नजर रखने लगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 ताकि एंगल पीछे से हमला कर सकें

रे मिस्टीरियो को हराकर बैरन कॉर्बिन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इस मैच को जीतने के बाद कार्बिन ने स्टेज पर जाकर रे मिस्टीरियो का मजाक भी उड़ाया था और उन्होंने रे मिस्टीरियो की तरफ देखकर पीकॉक का साइन भी बनाया था। जिसके बाद कर्ट एंगल ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था। एंगल ने उन्हें एंगल लॉक में लॉक भी कर लिया था।

इस स्टोरीलाइन में एंगल को बेबीफेस के रूप में देखा जा रहा है जबकि कॉर्बिन एक हील के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर कॉर्बिन इस मैच को हार जाते और एंगल रिंग में पड़े कॉर्बिन पर हमला कर देते तो ये ही हील के रूप देखे जाते, ऐसे में कॉर्बिन का इस मैच में जीतना जरूरी था ताकि एंगल को एक बेबी फेस के रूप में दिखाया जा सके।

#3 US चैंपियनशिप की तरफ ध्यान न देना

रे इस समय स्मैकडाउन के बड़े स्टार्स में से एक है। हालांकि WWE अभी भी इस शो को एक बी+ शो के रूप में ही देखता है। इसके अलावा इसी शो में रे इस समय US चैंपियनशिप के लिए फाइट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा अभी WWE के लिए कोई भी प्लान नही है। इसी वजह से इस बार कई बार US चैंपियनशिप के लिए बदलाव ही चुके हैं।

इससे पहले इस टाइटल को आर-ट्रुथ भी जीत चुके हैं। इसके अलावा इस टाइटल को नाकामुरा और रुसेव भी जीत चुके है, हालांकि उन्होंने इस टाइटल को एक बार फिर से विश्वसनीय बनाने के लिए भी नही किया है। हालांकि रे को रैसलमेनिया में US चैंपियनशिप के लिए ही फाइट करनी है। इसके बाद भी विंस को लगता है कि रे इस मैच को हार सकते हैं। इस हार से उनके मैच पर कोई भी असर नही पड़ेगा।

#2 पुराने स्टार्स नए स्टार्स को स्थापित करने के लिए हार रहे है

प्रो-रैसलिंग बिजनेस में हमेशा से ही पुराने स्टार्स नए स्टार्स को आने का मौक़ा देते हैं। हाल में ही ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ लगातार उन्हें आगे बढ़ाया। इसके अलावा रे के पास अपने करियर में कुछ भी साबित करने को नही बचा है। इसी वजह से उन्होंने कॉर्बिन को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसमें कोई भी शक नही है कि रे आने वाले समय में हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा हैं।

ऐसे में उन्होंने अपने हिस्से का एक काम ही किया है। अब देखना ये ख़ास रहेगा कि कैसे कॉर्बिन कैसे खुद को आगे ले जाते है और रे की विरासत को आगे बढ़ाते हैं। इसके अलावा क्या पता बीस साल बाद कॉर्बिन इस बिजनेस के बड़े स्टार्स के रूप में देखे जा रहें हो और वो युवा स्टार्स को आगे बढ़ा रहे हों।

#1 रे मिस्टीरियो को हमेशा मैच हारने के लिए बुक किया जाता है

इस बार रॉ में रे मिस्टीरियो का सामना कर्ट एंगल से होना था ताकि वो इस मैच को जीत सकें। हालांकि मैच से पहले रे मिस्टीरियो, कर्ट एंगल के ख़ास दोस्त के रूप में सामने आए और इस मैच को रद्द कर दिया था। जिसके बाद कॉर्बिन का सामना रे मिस्टीरियो से हुआ था। गौर करने वाली बात ये है कि जब से कर्ट एंगल ने अपने फेयरवेल की घोषणा की है तब से उन्होंने अपनी फाइट को जीता है, वहीं रे मिस्टीरियो को आखिरी जीत कब मिली थी इसके लिए आप को अपने दिमाग पर थोड़ा सा जोर देना पड़ेगा।

वैसे अगर ये मैच बुक होता तो इसमें भी कोई शक नही है कि इस मैच को कर्ट एंगल बेहद आसानी से जीत लेते और इसके बाद फैंस को थैंक्स कहते। ऐसे में अब आप को क्या लगता है कर्ट एंगल अपने आखिरी मैच को जीत पाएंगे या नही।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now