#4 ताकि एंगल पीछे से हमला कर सकें
रे मिस्टीरियो को हराकर बैरन कॉर्बिन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इस मैच को जीतने के बाद कार्बिन ने स्टेज पर जाकर रे मिस्टीरियो का मजाक भी उड़ाया था और उन्होंने रे मिस्टीरियो की तरफ देखकर पीकॉक का साइन भी बनाया था। जिसके बाद कर्ट एंगल ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था। एंगल ने उन्हें एंगल लॉक में लॉक भी कर लिया था।
इस स्टोरीलाइन में एंगल को बेबीफेस के रूप में देखा जा रहा है जबकि कॉर्बिन एक हील के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर कॉर्बिन इस मैच को हार जाते और एंगल रिंग में पड़े कॉर्बिन पर हमला कर देते तो ये ही हील के रूप देखे जाते, ऐसे में कॉर्बिन का इस मैच में जीतना जरूरी था ताकि एंगल को एक बेबी फेस के रूप में दिखाया जा सके।
Edited by विजय शर्मा