बतिस्ता के रैसलिंग से संन्यास लेने के पांच बड़े कारण

batista announces his retirement after wrestlemania 35 loss

3) शायद वापसी के कुछ ख़ास इच्छुक नहीं थे

Ad
batista

बतिस्ता ने इस वर्ष रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन के दिन वापसी की थी। जब उन्हें बैकस्टेज रिक फ्लेयर को जमीन पर घसीट कर ले जाते हुए भी देखा गया। इसके कुछ सप्ताह बाद ही ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच स्टोरीलाइन पर रंग चढ़ना शुरू हो गया।

Ad

मगर इस फ्यूड को काफी समय तक आलोचनाओं ने भी जकड़े रखा। बतिस्ता कहीं न कहीं इस तरह की फ्यूड से खुश नहीं थे। इसके बावजूद मैच का स्तर औसत से थोड़ा ऊपर का ही रहा और क्राउड़ का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी सफल रहा।

2) अपने हिसाब से ख़त्म करना चाहते थे अपना करियर

Ad

इस मैच से पहले उम्मीद की जा रही थी कि बतिस्ता इस मैच के बाद खुशी खुशी रिंग से वापस लौटने वाले हैं। किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लेकिन बतिस्ता जानते थे कि यह उनका आख़िरी मैच है।

एक दौर था जब बतिस्ता, WWE पर राज किया करते थे और कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हुआ करते थे। एक ऐसा भी समय आया जब उन्होंने लोकप्रियता के मामले में जॉन सीना को भी पीछे छोड़ दिया।

अब उन्होंने यहाँ सब हासिल कर लिया है और उन्हें शायद ही किसी चीज का मलाल बाकी रह गया हो। ठीक तरीके से और ठीक समय पर उनका करियर समाप्त हुआ है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications